RPSC 2nd Grade Paper Canceled: राजस्थान में रद्द किया गया RPSC सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर, लीक की मिली सूचना

RPSC 2nd Grade Paper Canceled: ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे से जालोर जा रही बस में कुछ शिक्षक और छात्र हैं, जो मिलकर एक पेपर सॉल्व कर रहे हैं।

Avatar Written by: December 24, 2022 11:31 am

नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक गैंग सक्रिय हो गया है। उदयपुर में हाल ही में पेपर लीक की खबर मिली थी जिसके बाद अब आरपीएससी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। परीक्षा भर्ती के लिए पेपर शनिवार यानी आज होना था लेकिन गड़बड़ी की सूचना मिलने पर पेपर को सुबह ही रद्द करवा दिया गया। आज सामान्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी, जो अब रद्द हो चुकी है। पेपर लीक की सूचना पुलिस और एसओजी को दे दी गई है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

जीके का पेपर किया गया रद्द

ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे से जालोर जा रही बस में कुछ शिक्षक और छात्र हैं, जो मिलकर एक पेपर सॉल्व कर रहे हैं। ऐसे में जब पुलिस ने छापेमारी कर पेपर जब्त किया तो ये वही पेपर निकला, जो आज शनिवार को होना था। जानकारी मिलते ही पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया और छात्रों तक परीक्षा केंद्र के जरिए जानकारी भी पहुंचा दी गई है। ऐसे में रद्द हुआ पेपर दोबारा कब आयोजित करवाया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पेपर लीक मामले में राजनीति शुरू

राजस्थान में पेपर लीक मामला गरमा गया है। मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा ने मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि  राजस्थान की सरकार का नाम  गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए, क्योंकि सरकार बार-बार ऐसे अनोखे रिकॉर्ड बना रही है जो कोई सरकार नहीं बना सकती है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के अंदर एक भी भर्ती परीक्षा ऐसी नहीं है, जो ईमानदारी के साथ पूरी करवाई गई हो। आज फिर द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और इसके लीक होने के साथ ही यह भी साबित हो गया की राजस्थान की सरकार ईमानदारी के साथ परीक्षा करवाने में नाकाम है।