
नई दिल्ली। कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर आज संसद में हंगामा हुआ। राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली। जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। धर्म के आधार पर आरक्षण देकर कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। बीजेपी अध्यक्ष की बात पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, कांग्रेस ने हमेशा से संविधान की रक्षा की है। वहीं हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
उधर, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम एक बेहद संवेदनशील मुद्दे पर सदन का ध्यान दिलाना चाहता है। रिजिजू ने कांग्रेस के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने संविधान बदलने की बात कही है मैं कांग्रेस आलाकमान से पूछना चाहता हूं कि वो इस पर स्पष्टीकरण दें। आपको बता दें कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों को 4 फीसदी आरक्षण देने के बिल को विधानसभा में मंजूरी दे दी है। वहीं कांग्रेस के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के द्वारा दिए गए मुस्लिम आरक्षण और संविधान बयान पर भी बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है।
VIDEO | BJP MP Sambit Patra (@sambitswaraj) on Karnataka Deputy CM DK Shivakumar’s remark defending 4 per cent reservation to Muslims, says, “This is not only politics of appeasement. They are talking about four per cent at the moment, they will talk about 100 per cent in future.… pic.twitter.com/4MxiaHpiMk
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, डी.के. शिवकुमार ने अपने एक साक्षात्कार में स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए हमें संविधान को बदलना पड़े तो हम तैयार हैं। ये बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के साथ मजाक है। पात्रा बोले वो अभी चार प्रतिशत की बात कर रहे हैं, भविष्य में वे 100 प्रतिशत की बात करेंगे। जिस पैटर्न पर जवाहरलाल नेहरू ने इस देश को विभाजित किया था, राहुल गांधी बिल्कुल उसी पैटर्न पर चल रहे हैं। वे खुद को देश का नेता साबित करने के लिए देश को विभाजित करने से भी नहीं कतराएंगे।