newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murder Of Live In Partner: झगड़ा होने पर भोपाल में सचिन नाम के युवक ने लिव इन पार्टनर रितिका की हत्या की, दोस्त के घर शराब पीने के बाद किया खुलासा

Murder Of Live In Partner: बजरिया थाने की पुलिस के मुताबिक 29 साल की रितिका सेन और सचिन राजपूत के बीच प्रेम संबंध था। रितिका और सचिन बीते करीब साढ़े तीन साल से लिव इन में रहते थे। पुलिस का कहना है कि 27 जून की रात रितिका और सचिन के बीच झगड़ा हुआ। इससे सचिन बहुत गुस्से में आ गया और उसने रितिका सेन की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश के साथ सचिन ने क्या किया ये जानिए।

भोपाल। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसी ही वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक भोपाल के बजरिया थाना इलाके में युवती की हत्या लिव इन पार्टनर ने कर दी। युवती का शव सड़ी और गली हालत में चार दिन बाद बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

death

 

बजरिया थाने की पुलिस के मुताबिक 29 साल की रितिका सेन और सचिन राजपूत के बीच प्रेम संबंध था। रितिका और सचिन बीते करीब साढ़े तीन साल से लिव इन में रहते थे। पुलिस का कहना है कि 27 जून की रात रितिका और सचिन के बीच झगड़ा हुआ। सचिन राजपूत को रितिका पर इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी प्रेमिका का गला दबा दिया। रितिका छटपटाती रही, लेकिन सचिन के सिर पर जैसे भूत सवार था। बचने की कोशिश करते-करते रितिका ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सचिन ने रितिका के शव को चादर में रखकर रस्सी से बांधा और कमरे में रखकर वहां से चला गया।

पुलिस का कहना है कि रितिका सेन की हत्या के बाद सचिन राजपूत अपने दोस्त के घर गया। वहां उसने शराब पी। शराब के कारण नशा हुआ, तो सचिन ने दोस्त को बताया कि उसने रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी है। फिर सचिन दोस्त के यहां रहा। अगले दिन सचिन ने होश में आने पर दोस्त को फिर बताया कि उसने लिव इन पार्टनर रितिका की जान ले ली है। इसके बाद सचिन के दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार किया और वारदात वाली जगह ले गई। रितिका और सचिन भोपाल के गायत्री नगर में किराए पर रहते थे। वहां से पुलिस को रितिका का शव मिला। भोपाल पुलिस का कहना है कि रितिका की हत्या से जुड़े सबूत मिले हैं। लिव इन पार्टनर की हत्या की कई घटनाएं पहले हो चुकी हैं। दिल्ली में श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। श्रद्धा के प्रेमी ने उसके शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखे और फिर ठिकाने लगा दिए थे।