नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम…
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2025
वहीं, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शहीद जवानों को नमन करते हुए इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर किया गया नक्सली हमला अत्यंत निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 6, 2025
आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा बीजापुर में घात लगाकर इतना जोरधार धमाका किया गया कि सड़क पर लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं सुरक्षाबलों की गाड़ी जिसे आईईडी ब्लास्ट के जरिए नक्सलियों ने निशाना बनाया उसक परखच्चे उड़ गए, इतना ही नहीं गाड़ी के कुछ पुर्जे तो हवा में उछलते हुए पेड़ पर जाकर फंस गए। बहुत से जवानों के शरीर क्षत विक्षत अवस्था में कई हिस्सों में मिले। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस आईईडी ब्लास्ट के लिए नक्सलियों ने 100 किलो विस्फोटक लगाकर बारूदी सुरंग बनाई थी। इससे पहले पिछले साल अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भी नक्सलियों ने ऐसे ही एक हमले को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को लेकर जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया था। नक्सलियों के उस हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।