![Sadhguru Dance: शिवरात्रि के मौके पर भक्ति गीतों पर झूमते दिखे सद्गुरु, वायरल वीडियो में दिखा सद्गुरु का जबरदस्त डांस](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/03/सद्गुरु.jpg)
नई दिल्ली। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जग्गी वासुदेव जिन्हें ‘सद्गुरु’ के नाम से जाना है को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। लाखों-करोड़ों की संख्या में आज उनके अनुयायियों की कमी नहीं है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना रनौत भी सद्गुरु’ की अनुयायी हैं। हाल ही में महाशिवरात्रि के मौके पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘ईशा योग केंद्र’ में एक आयोजन रखा गया। जिसमें सद्गुरु अपनी ही लय में नाचते दिखे। उन्होंने अली मौला और सब यही रह जाना’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। उनका डांस देखकर वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे। बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर ‘ईशा योग केंद्र’ पर भव्य आयोजन किया जाता है और मां पार्वती और शंकर के विवाह का आयोजन होता है।
डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
इस बार भी महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजन रखा गया और भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह का जश्न मनाते हुए बड़ी संख्या में पहुंचे और कई लोगों ने कार्यक्रम को ऑनलाइन भी ज्वाइन किया। इसी दौरान ‘सद्गुरु’ ने अली मौला और सब यहीं रह जाना गाने पर जमकर डांस किया।
The Glorious One who bows down with love and tenderness
The Glorious One who embodies stillness and yet is absolutely carefree in his dance
The Glorious One who doesn’t need to participate in the world and yet takes up the most urgent concerns of humanity
Sadhguru ?♥️✨ pic.twitter.com/wit3GEXo9L
— Maati Sai Vishwas #SaveSoil (@DSVishwas10) March 1, 2022
सद्गुरु को डांस करता देख पूरा कराउड झूम उठा। हर कोई सद्गुरु से ताल मिलाते हुए झूमते देखा गया। अब डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस मौके पर भारतीय संगीत उद्योग के बड़े नामों ने कई भक्ति गीतों का प्रदर्शन किया।
Hansraj is Singing and Sadhguru is dancing ?
Oh my Shiva what a beauty ?#UsnoozeUloose #IshaYogaCenter pic.twitter.com/mb2xmWbW6c— ?️nkit ?️rora (@iamankit22) March 1, 2022
कंगना रनौत भी रहीं आयोजन का हिस्सा
आयोजन से जुड़ी कई वीडियो सामने आ रही हैं।किसी वीडियो में सद्गुरु मग्न दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ वीडियो में लोगों के साथ झूमते दिख रहे हैं। बता दें कि इस आयोजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंची थी। कंगना भी भक्ति गीतों पर झूमती नजर आईं। कंगना ने आयोजन से जुड़ी कई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो लाल रंग की साड़ी में दिख रही हैं।