newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Badaun Murder Case: ‘साजिद पर ऊपरी हवा का असर था’, बदायूं कांड के आरोपी की दादी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Badaun Murder Case: हत्या के तरीके की बात करें तो 19 मार्च की शाम साजिद अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पैसे मांगने पड़ोसी के घर गया था। पड़ोसी के बेटे, आयुष और अहान, छत पर खेल रहे थे जब साजिद ने चाकू से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी, उनका गला काट दिया और उनकी छाती और पेट पर गंभीर घाव कर दिए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो भाइयों की निर्मम हत्या के बाद आरोपी साजिद मुठभेड़ में मारा गया, जबकि जावेद अभी भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस बीच इलाके में अटकलों का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का दावा है कि साजिद ने तंत्र-मंत्र के उद्देश्य से हत्याएं कीं। हालांकि, जावेद की दादी की ओर से एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। जब उससे दोनों भाइयों की हत्या के बारे में सवाल किया गया तो उसने सारा दोष साजिद पर मढ़ते हुए जावेद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसका जिम्मेदार साजिद ही होगा। उसने बताया कि घटना के समय जावेद घर पर ही था और जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह डर के मारे भाग गया। इसके साथ ही जावेद और साजिद की दादी ने ये भी कहा कि साजिद के ऊपर उपरी हवा का चक्कर था। ये बात हालांकि लोगों के गले नहीं उतर रही है।

मोहल्ले में चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि साजिद ने पहले दो नवजात शिशुओं को खो दिया था, इसलिए उसने अपनी पत्नी के तीसरे बच्चे की सफल डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए शायद किसी तंत्र मन्त्र के लिए ऐसा किया है। उनका मानना है कि साजिद ने किसी अनुष्ठान को पूरा करने के लिए दोनों भाइयों की हत्या कर दी, जिसका संकेत उसके मुंह के आसपास खून के धब्बों से मिला है। ऐसा लग रहा है जैसे उसने बच्चों का खून भी घटना को अंजाम देने के बाद पिया था, हालाँकि, पुलिस इन दावों से इनकार कर रही है।


हत्या के तरीके की बात करें तो 19 मार्च की शाम साजिद अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए पैसे मांगने पड़ोसी के घर गया था। पड़ोसी के बेटे, आयुष और अहान, छत पर खेल रहे थे जब साजिद ने चाकू से उनकी बेरहमी से हत्या कर दी, उनका गला काट दिया और उनकी छाती और पेट पर गंभीर घाव कर दिए। साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरे संदिग्ध जावेद की तलाश जारी है।