
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नामक सिरफिरे ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मौत के घाट उतार दिया। इस सिरफिरे शख्स ने 21 बार चाकू से गोदकर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, चाकू से वार करके भी उसका मन नहीं भरा तो मौके पर रखे पत्थर से उसने नाबालिग के सिर पर वार किया जिससे उसका सिर क्षत-विक्षत हो गया। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे दिल्ली लाया जा रहा है। जहां उसे पुलिस हिरासत में लिया जाएगा और मामले को लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। अब इस मामले को लेकर लव जिहाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि आरोपी के हाथों में कलावा बंधा हुआ नजर आ रहा है। आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है। ऐसे में उसके हाथ में बंधा कलावा कई सवाल खड़े करता है। लेकिन, अभी इस बारे में कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है, जिसे मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जब तक जांच नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले की लव जिहाद के एंगल से भी जांच होगी। इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। माना जा रहा है कि नाबालिग लड़की और साहिल दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन नाबालिग लड़की आरोपी से पिछले कई दिनों से बात नहीं कर रही थी, जिससे नाराज होकर साहिल ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले को लेकर वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी ने नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके पर मौजूद किसी भी शख्स ने कोई भी हरकत करने की जहमत नहीं उठाई। अगर उस वक्त किसी ने भी कोई हरकत दिखाई होती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। बता दें कि जब इस वारदात को अंजाम दिया गया था, उस वक्त नाबालिग लड़की अपनी सहेली की बेटे के जन्मदिन में शरीक होने जा रही थी, तभी सिरफिरा साहिल वहां पहुंचा और उसने लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उधर, अब इस मामले में मृतका साक्षी के पिता का बयान सामने आया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
साक्षी मर्डर केस : आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले : साक्षी के पिता
मातृभूमि @Sheerin_sherry के साथ | @varunjainNEWS | @ReporterAnkitG @Ajatikaa | https://t.co/smwhXUROiK #Delhi #Crime #DelhiPolice #Murder #MatrBhumiOnABP pic.twitter.com/GGFxJBFRzG
— ABP News (@ABPNews) May 29, 2023
दरअसल, साक्षी के पिता ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि जिस तरह से उस दरिंदे ने मेरी बेटी को मारा है, ठीक वैसे ही उसे भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उधर, जब उनसे उनकी बेटी के साहिल से रिश्ते पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि इससे पहले मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। मुझे यह नहीं पता था कि मेरी बेटी की दोस्ती साहिल से है। वहीं, उन्होंने एक बार फिर से यह दोहराया की जिस तरह से साहिल ने मेरी बेटी को बेरहमी से मारा है, उसकी उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
#WATCH | Delhi: “My daughter was stabbed many times, her head was also bludgeoned into pieces. We demand stringent punishment for the accused,” says Father of the 16-year-old minor girl who was stabbed to death by 20-year-old accused, Sahil, in Shahbad dairy area pic.twitter.com/CkRJhXIAVx
— ANI (@ANI) May 29, 2023
फिलहाल, साक्षी के पिता के गुहार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। देखना दिलचस्प रहेगा। ध्यान रहे कि अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर एलजी पर सवाल दागे हैं कि आखिर कानून-व्यवस्था की स्थिति क्यों इतनी लचर बनी हुई है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस से मामले को संज्ञान में लेने के कड़ी से कड़ी सजा आरोपी को दिलाने की मांग कर चुके हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।