newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े केस से हटाए गए

Aryan Khan Case: एनसीबी ने इसी चेट को आधार मानते हुए कहा था कि आर्यन के संबंध इंटरनेशनल ड्रग पैडलर से हो सकते हैं, लिहाजा हमें इसकी जांच करनी होगी, लेकिन कोर्ट में पैरेवी कर वकील इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि इसका क्रूज में चल रही रेव पार्टी से कोई सरोकार नहीं है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को केस की जांच से हटा दिया गया है। अब आर्यन खान मामले की जांच मुंबई एनसीबी नहीं करेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच भी मुंबई एनसीबी नहीं करेगी। बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में रेव पार्टी करने के दौरान शाहरुख के लाडले आर्यन को समीर ने ही गिरफ्तार किया था। ड्रग्स मामले में शाहरुख के लाडले की गिरफ्तारी के बाद कई परतें खुली जिसकी जांच अभी जारी है। इस मामले में अन्नया पांडे, जो कि आर्यन की अच्छी दोस्त हैं, उनसे भी एनसीबी ने उक्त मामले में पूछताछ की थी। इसके साथ ही एनसीबी के हाथ 2019 को वो पुराना वाट्सएप चैट भी हाथ लगा था, जिसमें आर्यन अपने दोस्त संग मिलकर ड्रग्स के संदर्भ में गफ्तगू करते दिख रहे हैं।

Aryan Khan

एनसीबी ने इसी चेट को आधार मानते हुए कहा था कि आर्यन के संबंध इंटरनेशनल ड्रग पैडलर से हो सकते हैं, लिहाजा हमें इसकी जांच करनी होगी, लेकिन कोर्ट में पैरेवी कर वकील इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि इसका क्रूज में चल रही रेव पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। वहीं,  आर्यन के वकील ने इस बात पर ज्यादा जोर देते हुए कहा था कि मेरे क्लाइंट के पास से न तो ड्रग बरामद किया गया था और न ही इनकी चिकित्सकीय परिक्षण करवाया गया था, जिससे इस बात की पुष्टि हो सकें कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था।

जानें क्यों बोले समीर वानखेड़े

वहीं आर्यन खान के केस की जांच के मामले से हटाए जाने के बाद मुंबई एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया सामने आई है। समीर वानखेड़े ने अपने बयान में कहा कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है।

नवाब मलिक ने खोल दिया था समीर के खिलाफ मोर्चा 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आर्यन को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवाब हर रोज कभी ट्विटर पर, तो कभी प्रेस कांफ्रेंस कर समीर के हर राज का खुलासा कर रहे हैं। कभी उन पर धर्म बदलने का आरोप लगाते हैं, तो कभी उन पर फर्जी दलित प्रमाणपत्रों के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप, तो कभी उन पर दो शादियां रचाने की बात कहते हैं। आखिरकार उनके द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों का नतीजा यह हुआ कि उन्हें अब इस मामले की जांच से हटा दिया गया है। वहीं, समीर को केस की जांच से हटाए जाने के बाद नवाब ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह तो अभी एक शुरूआत है। खैर, वे अपने इस संक्षिप्त प्रतिक्रिया आखिर क्या कहना चाहते हैं, यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, आर्यन की बात करें, तो उन्हें बीते 30 अक्टूबर को ही जमानत पर रिहाई मिल चुकी है, लेकिन उन्हें साथ में कुछ शर्तों का पालन करने को कहा गया है। कोर्ट ने यह भी साफ कह दिया है कि अगर उन्होंने इन शर्तों में से किसी एक का भी उल्लंघन किया, तो उनकी जमानत याचिका खारिज हो सकती है। ऐसे में शाहरुख और गौरी अपने बेटे का खास ख्याल रख रहे हैं।