newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: आर्यन केस से समीर वानखेड़े को हटाना पड़ेगा भारी, जानें कौन हैं संजय सिंह जो करेंगे मामले की जांच

Aryan Khan Case: संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने अपने करियर में कई अहम पद संभालें हैं। संजय सिंह ने अपना सफर ओडिशा पुलिस में ही बतौर Additional Commissioner शुरू किया था। जिसके बाद वो ओडिशा पुलिस में ही IG की भूमिका में आ गए।

नई दिल्ली। शाहरुख के लाडले आर्यन खान के ड्रग्स मामले की पड़ताल कर रहे एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया गया है। अब आर्यन समेत 6 अन्य मामलों की जांच के लिए उनकी जगह एनसीबी के SIT हेड संजय सिंह को बुलाया जा रहा है। संजय सिंह, नवाब मलिक के दामाद समेत अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स केस मामले की जांच संभालेंगे। हालांकि इस दौरान मुंबई में रहते हुए समीर केस की हर वस्तुस्थिति के बारे में केंद्रीय एजेंसी को रिपोर्ट करेंगे।

कौन है संजय सिंह जो करेंगे मामले की जांच

संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने अपने करियर में कई अहम पद संभालें हैं। संजय सिंह ने अपना सफर ओडिशा पुलिस में ही बतौर Additional Commissioner शुरू किया था। जिसके बाद वो ओडिशा पुलिस में ही IG की भूमिका में आ गए। संजय सिंह ने सीबीआई के लिए काफी काम भी किया है। सिंह वहां पर उपमहानिरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वो (संजय सिंह) एनसीबी के लिए कार्य कर रहे हैं।

sanjay singh

कई ड्रग्स केस की जांच कर रखी

कहा जा रहा है कि संजय सिंह का कई ड्रग्स मामलों से नाता रहा है। उन्होंने ड्रग्स से जुड़े कई मामलों की जांच की हुई है। यहीं कारण है कि उन्होंने ड्रग-विरोधी टास्क फोर्स का भी नेतृत्व कर रखा है। वहीं अब संजय सिंह, समीर वानखेड़े की जगह आर्यन खान केस और नवाब मलिक के दामाद वाले मामले की जांच करेंगे। इन मामलों के साथ ही संजय सिंह कुछ और संवेदनशील मामलों की जांच भी करेंगे। बता दें कि समीर की अगुवाई में गठित टीम ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद काफी लंबी मुश्क्कत से इन सभी को 28 अक्टूबर को जमानत मिल पाई, जिसके बाद आर्यन को 30 अक्टूबर को रिहा कर दिया गया था।