newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahjahan Sheikh: सीबीआई की पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहा संदेशखाली का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख, अब ये कदम उठाने वाली है जांच एजेंसी

Shahjahan Sheikh: ईडी की टीम जब 5 जनवरी को शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने गई थी, तब संदेशखाली में शाहजहां के घर के बाहर टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में ईडी के कई अफसर घायल हुए थे। शाहजहां का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो ईडी और सीबीआई को धमकी दे रहा था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी के अफसरों पर हमले के मामले में आरोपी टीएमसी से निलंबित नेता शाहजहां शेख से सीबीआई पूछताछ कर रही है। शाहजहां शेख को बीते दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को शाहजहां शेख को सीबीआई के हवाले किया गया। जानकारी के मुताबिक शाहजहां शेख सीबीआई की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों के हवाले से मीडिया की खबर है कि शाहजहां शेख लगातार सीबीआई के सवालों पर टालमटोल कर रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई अब शाहजहां शेख का रिमांड आवेदन कोर्ट में देने वाली है।

कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के दफ्तर में शाहजहां शेख से पूछताछ हो रही है। सीबीआई जानना चाहती है कि ईडी अफसरों पर हमले की साजिश क्यों रची गई और उसमें शाहजहां का क्या रोल है। इसके अलावा शाहजहां शेख के पूरे नेटवर्क और बांग्लादेश से उसके संबंधों की पूरी पड़ताल करने में भी सीबीआई जुटी है। ईडी की टीम जब इस साल 5 जनवरी को शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने गई थी, तब संदेशखाली में शाहजहां के घर के बाहर टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में ईडी के कई अफसर घायल हुए थे। शाहजहां शेख का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो ईडी और सीबीआई को धमकी देता नजर आया था।

सीबीआई इसी वीडियो को शाहजहां शेख के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करने वाली है। ईडी की टीम पर हमले के बाद शाहजहां शेख फरार हो गया था। 55 दिन तक वो फरार रहा। इस बीच, संदेशखाली की महिलाओं ने भी शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया। महिलाओं ने शाहजहां के गुर्गों के पोल्ट्री फार्म वगैरा को भी फूंक दिया था। पुलिस अब भी रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है। शाहजहां पर पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा केस हैं। आरोप है कि इसके बाद भी बंगाल पुलिस ने कभी उस पर एक्शन नहीं लिया।