बशीरहाट। टीएमसी नेता और संदेशखाली कांड में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को आखिरकार पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे बशीरहाट के कोर्ट में पेश करने लाया गया। कोर्ट ने शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। बशीरहाट कोर्ट में शाहजहां शेख को जब लाया गया, तो वो दबंग की तरह चलता दिखा। शाहजहां शेख को पुलिसकर्मी पकड़े भी नहीं हुए थे। वो आगे-आगे चल रहा था और पुलिस साथ थी। शाहजहां शेख अच्छे कपड़े भी पहने दिखा। उसे देखकर लग नहीं रहा था कि जनवरी से वो फरार था। बशीरहाट कोर्ट के लॉकअप में प्रवेश करने से पहले उसने वहां मौजूद मीडिया के लोगों को अंगुली से इनकार कर कुछ भी कहने से मना किया और फिर भीतर चला गया। कोर्ट से पुलिस रिमांड पर भेजे जाने के बाद भी वो उसी चाल-ढाल से बाहर निकला और गाड़ी में बैठ गया। देखिए शाहजहां शेख के दोनों वीडियो।
#WATCH | West Bengal | TMC leader Sheikh Shahjahan brought to Basirhat Court lockup after his arrest.
ADG (South Bengal) Supratim Sarkar said that he has been arrested in a case which happened on 5th January 2024 where ED officers were assaulted during the course of raid they… pic.twitter.com/ItD5468T3s
— ANI (@ANI) February 29, 2024
#WATCH | West Bengal | TMC leader Sheikh Shahjahan being brought out of Basirhat Court by the State Police. He has been remanded to 10-day Police custody. pic.twitter.com/fSQxi6dxLM
— ANI (@ANI) February 29, 2024
दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार के मुताबिक शाहजहां शेख को इस साल 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अफसरों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि, हाल के दिनों में तमाम महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर लगातार यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इससे पहले संदेशखाली मामले में हंगामा बढ़ने पर शाहजहां शेख के कुछ करीबियों को गिरफ्तार किया था। संदेशखाली में उग्र महिलाओं ने शाहजहां शेख के गुर्गों के पोल्ट्री फार्म को फूंक भी दिया था। इस बीच, संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी का नेता अब पश्चिम बंगाल पुलिस की निगहबानी में है। शुभेंदु आज फिर एक बार संदेशखाली पहुंचे हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में तब सफलता पाई, जब कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीते दिनों कहा कि टीएमसी नेता की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। हाईकोर्ट ने ये भी कहा था कि बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियां भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकती हैं। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बयान दिया था कि कोर्ट के रोक के कारण शाहजहां शेख को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। बीजेपी ने अभिषेक बनर्जी के इस बयान को झूठा बताया था।