newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Commissioner of Delhi Police: संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

अब ऐसे में लोगों के जेहन में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि आखिर अब दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर कौन होने जा रहा है। तो अब इसी बीच इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है ।आइए,  आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल आज यानी की 31 जुलाई 2022 को समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, पहले अस्थाना को लेकर खबर सामने आई थी कि उनके कार्यकाल को आगामी 6 माह के लिए विस्तारित किया जा चुका है, लेकिन कुछ देर खबर आई है कि अस्थाना का कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया है। वे 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। अब ऐसे में लोगों के जेहन में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि आखिर अब दिल्ली का अगला पुलिस कमिश्नर कौन होने जा रहा है। तो अब इसी बीच इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है ।आइए,  आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर संजय अरोड़ा को नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा ने राकेश अस्थाना की जगह ली है। अधिकृत रूप से संजय अरोड़ा सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। संजय अरोड़ा वर्तमान में ITBP के DG के रूप में कार्यरत हैं।

उन्होंने उन्होंने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। आईपीएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, जिसके लिए उन्हें वीरता और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया।


उन्हें 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मतली में ITBP बटालियन की एक सीमा सुरक्षा की कमान संभाली थी। उन्होंने चेन्नई सिटी पुलिस का नेतृत्व – अतिरिक्त आयुक्त – अपराध और मुख्यालय और अतिरिक्त आयुक्त – यातायात के रूप में किया है। पदोन्नति पर, उन्हें तमिलनाडु पुलिस में एडीजीपी (संचालन) और एडीजीपी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने आईजी (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और आईजी ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में काम किया है। उन्होंने आईटीबीपी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले एडीजी मुख्यालय और ऑपरेशन सीआरपीएफ और विशेष डीजी जम्मू-कश्मीर जोन सीआरपीएफ के रूप में कार्य किया है। उन्होंने 31 अगस्त, 2021 को डीजी आईटीबीपी के रूप में 31वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें 2004 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस विशेष कर्तव्य पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक और संयुक्त राष्ट्र शांति पदक सहित अन्य से सम्मानित किया जा चुका है।