सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तबीयत खराब हो गई है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें शाम 4 बजे लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया।

Avatar Written by: August 8, 2020 11:01 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तबीयत खराब हो गई है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें शाम 4 बजे लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया। कोविड-19 का टेस्ट कराया गया है रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Sanjay Dutt

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. वी. रविशंकर ने कहा कि आरटी पीसीआर के लिए एक स्वैब लिया गया है। फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है। सब ठीक रहा तो कल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

sanjay dutt

फिलहाल, संजय दत्त को गैर-कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर आगे की जांच कर रहे हैं और कुछ टेस्ट का आदेश दिया है। संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था जिसके चलते परिवार ने तुरंत अस्पताल में भर्ती किया है।

sanjay dutt

संजय दत्त इस समय अपने परिवार से दूर हैं। संजय दत्त की पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे शहरान और इकरा दुबई में हैं। संजय दत्त अपने परिवार को मिस कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। परिवार के लिए अपनी भावनाएं शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले संजय दत्त ने पत्नी मान्यता के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर किया था।

Sanjay Dutt

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की पिछली फिल्म पानीपत थी। फिलहाल उनकी कई सारी फिल्में पेंडिंग हैं जिनमें सड़क 2, शमशेरा, भुज, केजीएफ, पृथ्वीराज और तोरबाज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही है।