newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup 2023 Final: ‘PM मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग..’ ICC विश्व कप फाइनल को लेकर संजय राउत ने BJP पर कसा तंज

World Cup 2023 Final: संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”हर बात का इस देश में  पॉलिटिकल इवेंट हो रहा है। देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है किसी की मौत हो या खेल का उत्साह हो…तब से हर चीज़ पर एक राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…क्रिकेट में राजनीति लाने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में ऐसा इंवेट चल रहा है। जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और भाजपा नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे।”

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच से दोपहर 2 बजे शुरू होगा। वहीं विश्व कप के फाइनल मुकाबला को लेकर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। देशवासी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं कर रहे है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी जगहों पर हवन पूजन किया जा रहा है। इसी बीच फाइनल मुकाबले से पहले सियासी बयान भी सामने आ रहे है। ICC विश्व कप फाइनल पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तंज कसा है।

संजय राउत का भाजपा पर वार

संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”हर बात का इस देश में  पॉलिटिकल इवेंट हो रहा है। देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है किसी की मौत हो या खेल का उत्साह हो…तब से हर चीज़ पर एक राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…क्रिकेट में राजनीति लाने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन अहमदाबाद में ऐसा इंवेट चल रहा है। जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और भाजपा नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे…हमने कहा था कि ऐसी बॉलिंग करो, ये शॉट मारो.. मोदी थे इसलिए जीत गए..आजकल इस देश में कुछ भी होता रहता है…”

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच भीड़ उमड़ी है। फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 8 राज्यों के सीएम शामिल होंगे। इसके अलावा कई बॉलीवुड़ सितारे और सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी इस मैच का लुत्फ उठाने आएंगे।

वहीं विश्व कप में टीम इंडिया के मुकाबले की बात करे तो, भारत ने टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीते है। टीम इंडिया ने विश्व कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। इसके अलावा आज रोहित की सेना के पास 20 साल पुराना बदला लेने का मौका भी है। साल 2003 में विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।