newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत चीन सीमा विवाद पर शिवसेना के संजय राउत ने पूछे पीएम से सवाल, सोशल मीडिया पर ऐसे मिला जवाब

संजय राउत ने चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद दो ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी आप योद्धा हो। आपके नेतृत्त्व में देश चीन से बदला लेगा।’

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार से सवाल कर रहा है कि आखिर पीएम मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल करने के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं।

Indian -China Army

संजय राउत ने पीएम के साथ होने की बात कहते हुए ट्वीट किया कि, संकट की इस घड़ी में देश प्रधानमंत्री के साथ है लेकिन सच क्या है? बता दें कि संजय राउत ने चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद दो ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी आप योद्धा हो। आपके नेतृत्त्व में देश चीन से बदला लेगा।’

Sanjay Raut, Shiv Sena

इसके बाद उन्होंने पूछा, चीन की मुंहजोरी को करारा जवाब कब मिलेगा? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते हैं, ऐसे में हमने क्या किया? चीन के कितने जवान मारे गये? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री जी इस संघर्ष की घड़ी मे देश आपके साथ है लेकिन सच क्या है? बोलो, कुछ तो बोलो। देश सच जानना चाहता है।’

Sanjay Raut china

संजय राउत के इस ट्वीट पर देखिए लोगों ने किस तरह रिप्लाई किए…

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?’