Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ ईडी ने कसा शिकंजा, हिरासत में लिए गए शिवसेना नेता, अब होगी…

ध्यान रहे रि राउत के करीबियों के यहां भी ईडी की रेड जारी थी। उधर ,अब जिस बात की चर्चा राउत को लेकर सुबह से ही हो रही थी, वो अब हकीकत में तब्दील हो चुकी है। आपको बता दें कि ईडी ने संजय राउत को लंबी कार्रवाई के बाद पात्रा चोल घोटाला मामले में हिरासत में लिया गया है। 

सचिन कुमार Written by: July 31, 2022 4:11 pm
sanjay raut 123

नई दिल्ली। शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी अधिकारी सुबह से ही रेड कर रहे थे। ईडी द्वारा दो मर्तबा समन जारी किए जाने के बावजूद भी राउत की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ रेड करने जैसा कदम उठाया। बता दें कि ईडी की कार्रवाई को देखते हुए सुबह से ही माना जा रहा था कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। ध्यान रहे कि राउत के करीबियों के यहां भी ईडी की रेड जारी थी। उधर ,अब जिस बात की चर्चा राउत को लेकर सुबह से ही हो रही थी, वो अब हकीकत में तब्दील हो चुकी है। उधर, अब संजय राउत ईडी ने हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि आज सुबह से ही संजय राउत के आवास में ईडी अधिकारियों की रेड जारी थी। ईडी अधिकारियों का कहना है कि राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उधर, राउत का कहना है कि वो हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही है। इससे पहले राउत ने ट्वीट कर कहा कि वे हर प्रकार की राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। ध्यान रहे कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि राउत ईडी द्वारा पात्रा चॉल घोेटाला मामले में गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

जिसे अभी हम सभी हकीकत में तब्दील होते हुए देख सकते हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। ध्यान रहे कि इससे पूर्व ईडी संजय राउत की नौ करोड़ रुपए और उनकी पत्नी वर्षा की दो करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

जानें पूरा माजरा 

पात्रा चॉल घोटाला मामले में 1034 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रियल स्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्र चॉल में रहने वाले लोगों के साथ धोखा किया था। दरअसल, इस पूरे भूंखड पर करीबन 3 हजार फ्लैट बनाने का निर्देश दिया गया था, जिसमें से 672 फ्लैट लोगों को रहने के लिए दिया जाना था, लेकिन साल 2011 में इस विशाल भूंखड को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था। ध्यान रहे कि साल 2020 में जब पीएमसी घोटाला प्रकाश में आया था, तो उस वक्त रियल स्टेट कारोबारी प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम भी सामने आया था, तभी यह बात प्रकाश में आई थी कि बिल्डर की पत्नी के जरिए संजय राउत की पत्नी को करीबन 55 लाख रुपए कर्ज के रुप में दिया गया था। अब ईडी इस पूरे मामले में इसी बात की जांच कर रही है कि आखिर यह लेन देन क्यों किया गया था। संजय राउत पर आरोप है कि उन्होंने इन्हीं पैसों के जरिए अपने लिए दादर में फ्लैट खरीदा था।
Sanjay Raut

इसके साथ ही इस पूरे मामले में दूसरा पहलू यह सामने आया है कि पात्रा चॉल घोटाला में संजय राउत पर आरोप लगाने वालीं मराठी फिल्म निर्देशिका स्वप्ना को धमकाने की बात सामने आई है, जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई है। कथित तौर पर 27 सेंकेड का ऑडियो भी प्रकाश में आया था, जिसमें उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए  धमकी दी गई थी, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। उधर, इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या कुछ कार्रवाई करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से  रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम