
मऊ। डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद अब अब्बास को विधानसभा का टिकट देने वाले सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर उनसे पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। रविवार को राजभर ने अब्बास को अपनी पार्टी का मानने से साफ इनकार कर दिया। मीडिया ने जब अब्बास के बारे में ओमप्रकाश राजभर से सवाल पूछा, तो वे डॉन मुख्तार के बेटे को सपा का बताने लगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे नहीं, सपा के हैं। मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया (अखिलेश यादव) ने चाल चली थी। सपा ने समझौते में अपने 12 उम्मीदवारों को सुभासपा का टिकट दिलाया था। इन 12 उम्मीदवारों में अब्बास भी थे। राजभर ने कहा कि अब्बास तो गाड़ी पर सपा का झंडा लगाकर चलते हैं।
UP: मऊ पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान। सुभासपा के ही विधायक अब्बास अंसारी को समाजवादी पार्टी का नेता बताया। pic.twitter.com/ByzPsmC4l7
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) November 7, 2022
अब्बास अंसारी से ईडी की पूछताछ के बारे में सवाल पूछने पर भी राजभर कन्नी काट गए। उन्होंने कहा कि पूछताछ हो रही है, तो होनी चाहिए। बता दें कि अब्बास अंसारी ने सुभासपा के टिकट पर मऊ विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों ही अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब्बास को ईडी अब कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी ताजा बयान से लगता है कि खुद को पाक साफ बताने के लिए राजभर की ओर से इस मामले में अखिलेश यादव पर तोहमत जड़ी जा रही है।
अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के जरिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पंजाब की जेल से बांदा जेल लाई थी। तभी से मुख्तार अंसारी वहां कैद है। योगी सरकार ने मुख्तार और उसके परिजनों की कई सौ करोड़ की संपत्ति भी जब्त की है। सीएम योगी ने साफ कहा है कि यूपी में किसी माफिया या गड़बड़ी करने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।