newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Mayor Election : दिल्ली में सदन में बवाल के बीच AAP-BJP पार्षदों में हुई हाथापाई, मेयर चुनाव की कार्यवाही स्थगित, नई तारीख की जाएगी तय

MCD Mayor Election Live : दिल्ली एमसीडी के मेयर के चुने जाने से पहले सभी 250 नए पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद मेयर का चुनाव होगा। इसके लिए एलजी ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी है।

नई दिल्ली। एमसीडी के चुनाव के बाद दिल्ली में आज मेयर चुने जाने की बारी है लेकिन इससे पहले ही दिल्ली नगर निगम के मनोनीत सदस्यों के पहले शपथ दिलाने पर सदन में हंगामा मच गया है। ‘आप’ और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और कुर्सियां भी चली। इस मारपीट में दोनों और के कुछ पार्षदों को चोटें लगने की बात भी कही जा रही है। हंगामे के चलते आज दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) पार्षदों ने सुबह दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होते ही पीठासीन अधिकारी के फैसले के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया और आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान ‘आप’ और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इसके चलते काफी देर तक सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी। एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। एमसीडी सिविक सेंटर में वोटिंग चल रही है। आम आदमी पार्टी ने ईस्ट पटेल नगर की पार्षद डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी से शालीमार बाग-बी वॉर्ड की पार्षद रेखा गुप्ता चुनावी मैदान में उतरी हैं।

Live Updates : दिल्‍ली मेयर-डिप्‍टी मेयर चुनाव

मेयर चुनाव से पहले दिल्‍ली नगर निगम के मनोनीत सदस्‍यों के पहले शपथ दिलाने पर सदन में बवाल शुरू हो गया है। पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए आम आदमी पार्टी के सदस्‍यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। AAP और बीजेपी के पार्षदों में धक्‍का-मुक्‍की के विजुअल्‍स लगातार सामने आ रहे हैं।

देखें वीडियो-

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप का हंगामा। मनोनीत सदस्यों की शपथ पर बढ़ा हंगामा। पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आप के सदस्य कर रहे हैं हंगामा।

एमसीडी चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू, वोट देने पहुंचने लगे बीजेपी के सांसद।

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोट करने पहुचे पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर।

रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा भी वोटिंग के लिए पहुंचे।

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सिविक सेंटर में वोटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। आप और बीजेपी दोनों दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

मेयर चुनाव से पहले होगी पार्षदों की शपथ

आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी के मेयर के चुने जाने से पहले सभी 250 नए पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद मेयर का चुनाव होगा। इसके लिए एलजी ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी है।

हंगामे पर क्या बोले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

“आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।”

गुरुवार को एक आदेश जारी कर गौतमपुरी वॉर्ड से बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्हीं की निगरानी में मेयर चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वह ईस्ट एमसीडी की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने इस नियुक्ति का विरोध करते हुए कहा है कि आमतौर पर निगम में चुने गए सबसे वरिष्ठ नेता को पीठासीन अधिकारी बनाने की परंपरा रही है, लेकिन बीजेपी सभी लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म करने पर तुली हुई है। कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी ने अपने सबसे वरिष्ठ और अनुभवी पार्षद मुकेश गोयल को सदन का नेता नियुक्त किए जाने का ऐलान किया।