newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Operation Ajay: मोदी सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत 235 भारतीयों का दूसरा जत्था इजरायल से घर लौटा, विमान में लगाए वंदे मातरम के नारे

इजरायल में 18000 भारतीय रहते हैं। इन सभी को ऑपरेशन अजय के जरिए वापस लाने का काम किया जा रहा है। मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने बताया कि हर एक भारतीय नागरिक को इजरायल से सकुशल वतन लाने का काम खत्म होने तक ऑपरेशन अजय इसी तरह जारी रहेगा।

नई दिल्ली। हमास के खिलाफ जारी जंग के बीच इजरायल से भारतीयों का दूसरा जत्था वतन लौट आया है। मोदी सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को इजरायल से लाया जा रहा है। भारत लौटने वाले दूसरे जत्थे में 2 बच्चों समेत 235 लोग हैं। विशेष विमान से शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे सभी भारतीयों का स्वागत विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया। रंजन सिंह ने मीडिया से कहा कि इजरायल में 18000 भारतीय रहते हैं। इन सभी को ऑपरेशन अजय के जरिए वापस लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर एक भारतीय नागरिक को इजरायल से लाने का काम खत्म होने तक ऑपरेशन अजय जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर विशेष विमान ने शुक्रवार रात 11 बजे उड़ान भरी थी। भारतीय दूतावास ने देश लौटने के इच्छुक तीसरे खेप को भी ई-मेल करके जानकारी दे दी है।

अफसरों ने बताया कि इसके बाद की उड़ानों के लिए भी इजरायल में भारतीयों को दूतावास से संदेश भेजा जाएगा। इजरायल में तमाम छात्र भी रहते हैं। वहां कामकाज और बिजनेस करने भी भारतीय जाते हैं। ये सभी लोग इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी जंग से परेशान थे। भारत लौटकर सभी लोग काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मोदी सरकार के ऑपरेशन अजय से इजरायल से लौटने वाले लोग काफी खुश हैं। उन्होंने विमान में वंदे मातरम के नारे भी लगाए।

इजरायल पर हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को भीषण हमले किए थे। इन हमलों में इजरायल के करीब 2000 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग घायल हैं। वहीं, इजरायल ने गाजा पर हमास आतंकियों पर हमला किया। इजरायल के हवाई हमलों में अब तक गाजा में 1400 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत होने की खबर आई थी। इजरायल ने साफ कहा है कि एक भी आतंकी जीवित रहने तक हमास के खिलाफ उसकी जंग जारी रहेगी। इजरायल ने गाजा के उत्तरी हिस्से में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों को इलाका छोड़कर दक्षिण में चले जाने को कहा है। इसके लिए उसने शुक्रवार को 24 घंटे का वक्त दिया था। माना जा रहा है कि आज से इजरायल गाजा में अपनी सेना और टैंक को दाखिल कर चुन-चुनकर हमास आतंकियों का सफाया करना शुरू करने वाला है। इस वजह से वहां के इलाकों में हालात और बिगड़ने का अंदेशा पैदा हो गया है।