
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है। वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी बहुत बड़ी संख्या में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस आंदोलन से एक और चौंकाने वाली खबर सामने निकल कर आ रही है। दरअसल खबरों के अनुसार, टिकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से रेप की वारदात की बात सामने आई है। बता दें कि ये दूसरी बार है जब टिकरी बॉर्डर पर युवती से रेप हुआ हो। इससे पहले भी किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की एक युवती रेप की घटना सामने आई थी।
इसका खुलासा CNN News18 ने किया है। न्यूज चैनल के मुताबिक, दूसरी बार टिकरी बॉर्डर पर युवती से रेप की घटना हुई है। वहीं इस मामले में हरियाणा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दें किसान आंदोलन पिछले कई महीनों से विवादों में घिरा हुआ है।
#Breaking | Exclusive: Fresh row at Farmers protest, Tikri Border
2nd case of molestation comes to light.
(Exclusive Input: @manojkumargupta)@AnchorAnandN shares details with @ridhimb pic.twitter.com/iDLoVwX6Uq
— News18 (@CNNnews18) June 9, 2021
इससे पहले टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की एक युवती की 30 अप्रैल को टीकरी बॉर्डर के ही एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवती कोरोनावायरस से संक्रमित थी। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया था । दरअसल उसके पिता ने दावा किया था कि उनकी बेटी का रेप किया गया था। इस बात की जानकारी हरियाणा की झज्जर पुलिस ने दी।
Shocking news!!!
Molestation and rape incident reported from Tikri Border. Punjabi nursing assistant molested and raped by criminal elements in disguise as farmers. Why no one is reporting and taking note. A detailed story on the molestation & rape in this thread. Must read. pic.twitter.com/0SqULwxms1— Shivani dhillon (@shivani_sikh) June 4, 2021