newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Allianc Against PM Modi: पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली से लंदन तक विरोधियों ने की गुप्त बैठकें, विदेशी राजनयिक भी हुए शामिल!, ‘द संडे गार्जियन’ का दावा

द संडे गार्जियन का दावा है कि विरोधियों की बैठकों में इसी पर चर्चा होती रही कि किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पराजित किया जाए। लोकसभा चुनाव से 6 महीने पहले मोदी के खिलाफ 180 दिन का आंदोलन करने की भी तैयारी का खाका इन बैठकों में तय किया गया है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए गुप्त बैठकें हुई हैं। ये खुलासा ‘द संडे गार्जियन’ अखबार ने किया है। अखबार के मुताबिक अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने की कोशिश के तहत गुप्त बैठकें की गई हैं। तमाम मोदी विरोधियों ने गुपचुप मुलाकात भी की है। द संडे गार्जियन के मुताबिक ये गुप्त बैठकें दिल्ली से लेकर लंदन तक हुईं। अखबार का दावा है कि बैठकों में इस पर चर्चा हुई कि अगले लोकसभा चुनाव में किस तरह मोदी को फिर से पीएम बनने से रोका जाएगा। अखबार का ये भी सनसनीखेज दावा है कि मोदी विरोधी बैठकों और मुलाकातों में कई देशों के राजनयिक भी शामिल रहे।

pm modi

अखबार द संडे गार्जियन का दावा है कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली से लेकर लंदन तक मोदी विरोधियों ने अलग-अलग बैठकें की। दिल्ली में ही 3 बैठक होने का दावा अखबार ने किया है। अखबार के मुताबिक बैठकों में ये तय हुआ कि मोदी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सरकार की कमजोरियों को जनता के बीच ले जाने, सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल तैयार करने और चुनाव से 6 महीने पहले मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी पर चर्चा की गई है।

pm modi

द संडे गार्जियन का दावा है कि विरोधियों की बैठकों में इसी पर चर्चा होती रही कि किस तरह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पराजित किया जाए। मोदी के खिलाफ 180 दिन का आंदोलन करने की भी तैयारी का खाका इन बैठकों में तय किया गया है। इस आंदोलन को इस साल यानी 2023 के सितंबर में करने का मोदी विरोधियों का इरादा है। अब देखना ये है कि अखबार द संडे गार्जियन का ये दावा कितना सच होता है। हालांकि, अखबार की खबर पर किसी विपक्षी दल या मोदी विरोधी संगठन की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।