
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मारे गए ये तीनों आतंकी लश्कर और टीआरएफ से संबंधित बताए जा रहे हैं। आज सुबह से ही इन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी थी। तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना के द्वारा आस पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।
#BREAKING – Latest visuals from the encounter site Three Lashkar e Tayyiba terrorists have been killed in Shopian of South Kashmir by Indian Army nd J&K Police
CRPF is also there including Army nd SOG (JKP)#ceasefirevoilation #PakistanIndianWar #IndianArmy pic.twitter.com/osrNPvrByB— चौधरी!!! (@BeLikeChoudhary) May 13, 2025
शुरुआती जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के जंगलों में छिपे हुए हैं। इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही आतंकियों को सुरक्षाबलों की मौजूदगी का आभास हुआ तो खुद को घिरता देख उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक आतंकी पहले मारा गया। इसके बाद भी आतंकियों की तरफ से गोली बारी जारी रही। कुछ देर बाद दो अन्य आतंकियों को मार गिराने में भी सुरक्षाबलों ने सफलता पाई। इस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
VIDEO | Three terrorists believed to have been killed in an encounter with security forces in the Shopian district of Jammu and Kashmir.
Based on a specific input about the presence of terrorists in Shukroo Keller area of the south Kashmir district, security forces launched a… pic.twitter.com/NUXn5TXhuS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। आज ही कश्मीर के कई हिस्सों में पहलगाम हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगवाए गए हैं। इन पर 20 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। इससे पहले सेना और जम्मू कश्मीर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों के घर गिराए जा चुके हैं। भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।