newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Encounter In Shopian : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर

Encounter In Shopian : सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी जिसके बाद इनकी तलाश में निकली टीम पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। ये तीनों आतंकी लश्कर और टीआरएफ से संबंधित बताए जा रहे हैं। सेना के द्वारा आस पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मारे गए ये तीनों आतंकी लश्कर और टीआरएफ से संबंधित बताए जा रहे हैं। आज सुबह से ही इन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी थी। तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना के द्वारा आस पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां के जंगलों में छिपे हुए हैं। इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही आतंकियों को सुरक्षाबलों की मौजूदगी का आभास हुआ तो खुद को घिरता देख उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक आतंकी पहले मारा गया। इसके बाद भी आतंकियों की तरफ से गोली बारी जारी रही। कुछ देर बाद दो अन्य आतंकियों को मार गिराने में भी सुरक्षाबलों ने सफलता पाई। इस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। आज ही कश्मीर के कई हिस्सों में पहलगाम हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगवाए गए हैं। इन पर 20 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। इससे पहले सेना और जम्मू कश्मीर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों के घर गिराए जा चुके हैं। भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।