newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: 26/11 जैसी साजिश? महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध नाव से AK-47 समेत कई अन्य हथियार बरामद

Maharashtra: बता दें कि जहां से ये नाव बरामद हुई है वहां मुबंई 200 किमी की दूरी पर है। ऐसे में समुद्र किनारे हथियार मिलना बहुत कुछ सवाल खड़े कर रहा है कि क्या मुबंई के दहलाने के लिए साजिश रची गई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 26/11 हमले जैसी साजिश रची जा रही थी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मुबंई के हरिहरेश्वर तट (रायगढ़) से संदिग्ध नाव बरामद हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इन दो नावों से हथियार भी मिला है, जिनमें एके-47 राइफलें और कुछ कारतूस बरामद हुआ है। रायगढ़ के एसपी ने बोट और हथियारों की पुष्टि कर दी है। सूत्रों के अनुसार, बोट के ऑस्ट्रेलियाई मेड होने की खबर है। जिसके बाद पूरे रायगढ़ इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये नाव कहां से आई है और कौन लाया है? जांच एजेंसियां इसकी पड़ताल में जुटी हुई है। बता दें कि जहां से ये नाव बरामद हुई है वहां मुबंई 200 किमी की दूरी पर है। ऐसे में समुद्र किनारे हथियार मिलना बहुत कुछ सवाल खड़े कर रहा है कि क्या मुबंई के दहलाने के लिए साजिश रची गई थी। इसके साथ ही क्या महाराष्ट्र में 26/11 हमले जैसी साजिश रची जा रही थी?

ज्ञात हो कि इससे पहले 26 नवंबर 2008 में आर्थिक राजधानी मुबंई में आतंकी हमला हुआ था। उस वक्त लश्कर के कई आतंकी सुमद्र के जरिए पाकिस्तान से भारत आए थे। आतंकियों ने समुद्र तट पर बोट छोड़ने के बाद मुबंई के अलग-अलग जगहों पर हमला किया था। आतंकियों ने रेलवे स्टेशन, होटलों और अस्पताल को निशाना बनाया था। इस हमले में 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

श्रीवर्धन रायगढ़ की विधायक अदिति तटकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली है। जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें।”