newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police Hilarious Tweet: पीएम मोदी और रॉ पर केस करना चाहती है पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर ऐसे धोया

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स फिर सहर शिनवारी को ट्रोल करने लगे। तमाम बातें और तंज उसे यूजर्स की तरफ से सुनने को मिले। हालांकि सहर शिनवारी पहले भी अपने भारत और मोदी विरोधी ट्वीट्स के लिए ट्रोल होती रही है, लेकिन बावजूद इसके उसका जहर उगलना जारी रहता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में तमाम ऐसे लोग हैं, जिनको अपनी हर मुसीबत की जड़ में भारत और यहां के हुक्मरान ही नजर आते हैं। पाकिस्तान में मंगलवार को जब इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया, तो पड़ोसी मुल्क जल उठा। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जगह-जगह उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के लोग इकट्ठा हो गए। पाकिस्तानी सेना के तमाम जनरलों के घरों पर हमले हुए। आगजनी की गई। सेना के जवानों पर पत्थर, पेट्रोल बम और लाठियों से वार किया गया। देर रात पाकिस्तान में इंटरनेट बंद होने से पहले तक आगजनी और सेना की फायरिंग की खबरें आ रही थीं।

sehar shinwari pakistan

अब जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान में भारत से दुश्मनी रखने वालों की खासी तादाद है, तो खुद को एक्ट्रेस और सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाली और भारत के खिलाफ ट्विटर पर आए दिन जहर उगलने वाली सहर शिनवारी नाम की महिला भी मैदान में कूद पड़ी। सहर शिनवारी ने ट्विटर पर जानना चाहा कि दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक क्या है। सहर शिनवारी ने आगे लिखा कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ और पीएम नरेंद्र मोदी ही पाकिस्तान में हर तरफ हो रही आगजनी के जिम्मेदार हैं और वो इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत कराना चाहती है। शिनवारी ने आगे लिखा कि उसे उम्मीद है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट इस मामले में न्याय देगा। देखिए सहर शिनवारी का ये ट्वीट।

sehar shinwari tweet

सहर शिनवारी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तो तरह-तरह से तंज कसे और मजे लिए ही, लेकिन दिल्ली पुलिस ने जिस तरह उसे धोया, वो जानकर आपको खूब मजा आएगा। दिल्ली पुलिस ने सहर शिनवारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि हमें दुख है कि पाकिस्तान अभी हमारे हद में नहीं आता। दिल्ली पुलिस ने आगे सहर शिनवारी से ये पूछ लिया, ‘लेकिन हम ये जानना चाहते हैं कि आप ट्वीट कैसे कर रही हैं जबकि आपके मुल्क में इंटरनेट बंद किया हुआ है!’ नीचे देखिए दिल्ली पुलिस का ट्वीट।

delhi police tweet on sehar shinwari

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट पर यूजर्स फिर सहर शिनवारी को ट्रोल करने लगे। तमाम बातें और तंज उसे यूजर्स की तरफ से सुनने को मिले। हालांकि सहर शिनवारी पहले भी अपने भारत और मोदी विरोधी ट्वीट्स के लिए ट्रोल होती रही है, लेकिन बावजूद इसके उसका जहर उगलना जारी रहता है।