newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों में से एक की तस्वीर आई सामने, देखिए कैसा दिखता है दहशतगर्द

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनका नाम पूछा। आईडी देखे और कुछ लोगों पर शक हुआ, तो उनसे कलमा भी पढ़ने को कहा। ये जानकारी भी सामने आई है कि एक पर्यटक की पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखकर ये तस्दीक होने के बाद कि वो हिंदू है, आतंकियों ने गोली मारी।

पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को 26 पर्यटकों की जान आतंकियों ने ली। हमले में 17 अन्य घायल हुए। मौके से बच निकले पर्यटकों में से कई ने बताया था कि हमला करने वाले आतंकी सेना की वर्दी में थे, लेकिन अब हमले में शामिल एक आतंकी की फोटो सामने आई है। जिसमें वो सेना की वर्दी नहीं पहने है। इस आतंकी की फोटो पहलगाम में हमले वाली जगह रहे किसी पर्यटक ने खींची। आतंकी का पीछे का हिस्सा इसमें दिख रहा है। पहलगाम में भीषण नरसंहार करने वाले आतंकियों के इस साथी के हाथ में खतरनाक एके-47 रायफल दिख रही है।

अब तक की जांच में पता चला है कि द रेजिस्टेंस फोर्स यानी टीआरएफ के आतंकियों ने खुद और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की मदद से पहलगाम की बैसरन घाटी स्थित मशहूर टूरिस्ट स्पॉट की रेकी की। ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने ही टीआरएफ के आतंकियों को हिंदू टूरिस्ट की चुन-चुनकर हत्या करने के लिए हथियार और अन्य मदद भी मुहैया कराए। अब पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों की तलाश घने जंगलों में सेना और सुरक्षाबलों के जवान कर रहे हैं। वहीं, खुफिया एजेंसियां इन टीआरएफ आतंकियों को मदद देने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स की पहचान में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों के समूल नाश के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनका नाम पूछा। आईडी देखे और कुछ लोगों पर शक हुआ, तो उनसे कलमा भी पढ़ने को कहा। ये जानकारी भी सामने आई है कि एक पर्यटक की पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखकर ये तस्दीक होने के बाद कि वो हिंदू है, आतंकियों ने गोली मारी। खास बात ये भी है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहते बिल क्लिंटन भारत आए थे, उस वक्त छत्तीसिंहपोरा में आतंकियों ने सिखों का नरसंहार किया था। इस बार अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे में पहलगाम में 26 हिंदुओं की जान ली गई।