नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) न सिर्फ लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने का काम करती है बल्कि इन दिनों तो लोगों के मनोरंजन का भी केंद्र हो गई है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर अक्सर ही दिल्ली मेट्रो के वीडियोज सामने आते रहते हैं जिनमें लोगों की अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिल जाती है। अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो (DMRC) चर्चा में आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स चलती मेट्रो में अजीबोगरीब हरकत करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देख जहां कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। तो वहीं, कुछ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
वायरल हो रहा शख्स का वीडियो
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो के गेट के पास खड़ा है। वीडियो की शुरुआत में शख्स आंखों में सन ग्लास लगाए और हाथों में पकड़कर पीछे की ओर झुकते हुए नजर आता है। इस दौरान शख्स का सिर मेट्रो के गेट के बीच में आने से बाल-बाल बच जाता है। इतना होने के बाद भी शख्स रुकता नहीं है और अजीबोगरीब हरकतें करने में लगा रहता है। मेट्रो के पिलरों के आस-पास घूमते हुए शख्स सेल्फी लेने का नाटक भी करता है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से एक शख्स इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लेता है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है।
वायरल वीडियो पर आ रहे खूब रिएक्शन
अब इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इस वीडियो को देख हंस रहे हैं। वहीं, कुछ गुस्सा जाहिर करते हुए शख्स को पागल कह रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘रील्स बड़ी बीमारी बन गया है। खुद की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए इससे आपको हर कीमत पर बचना चाहिए’।
यहां देखें वायरल वीडियो