
नई दिल्ली। बीते साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म के हर शो काफी समय तक हाउस फुल रहे। फिल्म की कहानी, सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्टिंग उनके सिग्नेचर पोज के साथ ही फिल्म के गाने सभी सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म के गानों पर अल्लू अर्जुन की तरह ही एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे थे। फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का एक सिग्नेचर पोज ‘मैं झुकेगा नहीं’ का खुमार इस कदर लोगों के दिल और दिमाग में चढ़ा की हर कोई इसी पर रील्स बनाते नजर आए। अब जब देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है तो सोशल मीडिया पर बप्पा की अलग-अलग मूर्तियां देखने को मिल रही है। इन्हीं में से एक मूर्ति जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है उसे देख लोगों को फिल्म पुष्पा की याद आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मूर्ति में गणपति बप्पा फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाले स्वैग में नजर आ रहा हैं। ‘पुष्पा’ स्टाइल वाली गणेश जी की मूर्तियां खूब डिमांड में हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर गणपति बप्पा की पुष्पा राज स्टाइल वाली मूर्ति वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, ‘अबकी बार पुष्पा राज अवतार।’
अब ‘पुष्पा’ स्टाइल वाली मूर्तियों की धूम है। लोग बप्पा की इस अनोखे स्टाइल वाली मूर्तियों को अपने घर ले जा रहे हैं। बता दें, कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ बीते साल 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के आठ-नौ महीने बीत जाने के बाद भी लोगों में इसे लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है। लोगों में अब भी फिल्म में पुष्पा की किरदार निभाने वाले वाले अल्लू अर्जुन के अंदाज और उनके सिग्नेचर स्टेप को लेकर जलवा देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक्टर इंडिया डे परेड में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे थे। वहां भी अल्लू अर्जुन के इस सिग्नेचर पोज का जलवा दिखाई दिया।
PushparAAj…Jhukega Nahi ?
Allu Arjun Film roles & Ganesh Idols
Never Ending Festival VIBE!! ???This time In Pushpa Raj Avatar ??#GaneshChaturthi #PushpaTheRule #AlluArjun pic.twitter.com/ScjPWLqhrW
— Sarath Kv (@SarathK12319725) August 30, 2022