newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider Case: ISI की एजेंट हैं सीमा हैदर!, पूछताछ में भाई के पाकिस्तानी सेना से संबंध का भी किया खुलासा

Seema Haider Case: इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार का किस्सा खूब चर्चा में बना हुआ है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि सचिन मीणा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं और उनके प्यार में पागल सीमा हैदर जो कि पाकिस्तान की रहने वाली है वो अपना देश छोड़ भारत आई हैं।

नई दिल्ली। प्यार एक ऐसा रिश्ता है जो दो अनजान लोगों को एक रिश्ते में बांध देता है। प्यार में ना जाति देखी जाती है, ना धर्म और न ही ऊंच-नीच। बस देखा जाता है तो वो है एक दूसरे का दिल। वैसे तो प्यार की कई कहानियां प्रचलित हैं लेकिन इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार का किस्सा खूब चर्चा में बना हुआ है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि सचिन मीणा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं और उनके प्यार में पागल सीमा हैदर जो कि पाकिस्तान की रहने वाली है वो अपना देश छोड़ भारत आई हैं।

यहां सबसे बड़ी और हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों के बीच प्यार का पौधा पब्जी गेम के जरिए उगा। गेम खेलते हुए दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों का प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि 4 बच्चों की मां सीमा अपने देश और अपने पति को छोड़ सचिन मीणा संग रहने भारत आ गई। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा ने पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल होते हुए भारत पहुंची। सीमा को भारत में अवैध रूप से भारत में रहते हुए काफी दिन भी हो चुके थे लेकिन जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो सचिन और सीमा बच्चों को लेकर घर छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस ने इन्हें हरियाणा से दबोचा।

SEEMA HAIDER

पुलिस की हिरासत में पहुंचने के बाद जब दोनों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गया कि कैसे सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई है। इस मामले में जहां लोग सीमा के प्यार की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं, पुलिस और अधिकारी सुरक्षा एजेंसियां इस बात की संभावना जता रहे हैं कि वह पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। बीते दिन मंगलवार को सीमा से आईबी और रॉ के अधिकारियों ने पूछताछ की जिसमें कई बड़े खुलासे हुए। पूछताछ में जहां सीमा अपने बयान बदलती हुई नजर आई। तो वहीं, कई सवालों के जवाब उसके पास थे ही नहीं। पूछताछ में सीमा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उसने बिहार के सीतामढ़ी से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। सीमा ने बताया है कि उसका भाई पाकिस्तानी सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है।

Seema Haider

सोमवार और मंगलवार हुई सीमा हैदर से पूछताछ में और भी कई खुलासे हुए हैं। इस पूछताछ के दौरान सीमा ने फराटेदार अंग्रेजी पढ़ी जबकि वो खुद को पांचवी फेल बताती है। सीमा के मोबाइल से 700 के करीब चैट डिलीट होने और कई डाटा हटाए जाने का सबूत मिला है। ऐसे में पुलिस अब उसके फोन के डाटा की रिकवरी कर रही है।

Seema Haider

जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा हैदर आईएसआई की एजेंट हो सकती है और भारत में किसी खास मकसद को अंजाम देने आई हो सकती है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सीमा हैदर को लेकर और क्या अपडेट सामने आते हैं