newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mithilesh Bhati-Seema Haider: ‘आइए मैडम, आपके लिए मेरा घर फिर…’, मिथिलेश भाभी पर भड़की सीमा हैदर, दे दी खुली चुनौती

Mithilesh Bhati-Seema Haider: अब सीमा और सचिन मीणा की तरफ से मिथिलेश भाटी के खिलाफ कोर्ट से नोटिस भिजवाया गया है। हालांकि नोटिस को लेकर मिथिलेश भाटी का कहना है कि उन्हें अब तक किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है। 

नई दिल्ली। सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां मिथिलेश भाटी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर हमलावर है। तो वहीं, सचिन मीणा को लेकर भी वो लगातार बयान दे रही है। मिथिलेश भाटी आरोप लगा रही है कि सीमा सचिन से कोई प्यार नहीं करती क्योंकि उसने तो अपने पहले पति गुलाम हैदर के साथ भी लव मैरिज की थी। तो फिर कैसे उसे सचिन से प्यार हो सकता है। मिथिलेश भाटी ने सीमा के प्यार पर तो सवाल उठाए हैं ही साथ ही सचिन को लप्पू और झींगूर सा बताया है। अब सीमा और सचिन मीणा की तरफ से मिथिलेश भाटी के खिलाफ कोर्ट से नोटिस भिजवाया गया है। हालांकि नोटिस को लेकर मिथिलेश भाटी का कहना है कि उन्हें अब तक किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।

Seema Sachin Mithilesh Bhati

मिथिलेश भाटी जान बूझकर कर रही है बॉडी शेमिंग- सीमा 

मिथिलेश भाटी पर आरोप लगाते हुए सीमा हैदर ने कहा कि, “मिथिलेश भाटी कह रही हैं कि उन्होंने जान बूझकर सचिन मीणा को लप्पू और झींगूर नहीं कहा था। अगर ये बात सच है तो पिछले कई महीनों से वो क्यों सचिन के लिए इस बात को दौहरा रही है। मिथिलेश कहती हैं कि ये गांव की बोली है लेकिन गांव में ऐसा नहीं कहा जाता। सचिन के लिए मिथिलेश जो बाते कह रही हैं उससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं। मेरे पति (सचिन मीणा) को लेकर अगर कोई इस तरह की बातें करेगा तो मुझे दिक्कत होगी। पुलिस हमारे मामले की जांच कर रही है तो मिथिलेश कौन होती है हमारे मामले और हमारी निजी जिंदगी में टांग अड़ाने वाली”।

आगे सीमा हैदर ने मिथिलेश भाटी को लेकर कहा कि, “वो बार-बार हमें धमकी देती है कि मैं सीमा को देख लूंगी…तो आए मिथिलेश भाटी हमारे घर में…हमारे घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं। आए और देखे सब।”

Seema Haider

सीमा के आरोपों पर क्या बोली मिथिलेश भाटी

इधर सीमा के लगाए गए आरोपों पर मिथिलेश भाटी का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। जान से मारने की धमकियां मिल रही है। सचिन के चाचा की तरफ से भी हमें धमकी मिली। मेरे परिवार के पीछे गुंडे लगाए हुए हैं। आगे कानूनी नोटिस को लेकर मिथिलेश भाटी ने कहा, “मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। जब नोटिस मिलेगा तब उसका जवाब दूंगी।” एक तरह से देखा जाए तो सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच विवाद खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि ये विवाद कहां जाकर थमता है।