नई दिल्ली। पाकिस्तान छोड़ नेपाल के रास्ते यूपी के रबूपूरा में आईं सीमा हैदर का मामला दिनोंदिन गर्माता जा रहा है। सीमा को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद अब्दुल बासित अली ने सीमा को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। पाकिस्तानी यूट्यूबर का दावा है कि सीमा के पाकिस्तान में पति के अलावा भी कई मर्दों से रिश्ते थे। उन्होंने कहा कि सीमा एक ‘साइकोपैथ’ है। तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद ने सीमा को लेकर और कौन-कौन से खुलासे किए हैं।
पाकिस्तानी यूट्यूबर का बड़ा दावा
पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद अब्दुल बासित अली ने हाल ही में रिपब्लिक भारत से बात की और सीमा हैदर के अनसुने राज से पर्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि सीमा एक ‘साइकोपैथ’ है और उनके पास इस बात का सबूत भी हैं। सीमा के पाकिस्तान में और भी रिश्ते थे, इसलिए प्यार के लिए पाकिस्तान को छोड़ भारत पहुंत जाना लव एंगल नहीं है, क्योंकि सीमा इससे पहले कई मर्दों को धोखा दे चुकी हैं। यूट्यूबर ने दावा किया कि सीमा हैदर का असली चेहरा पाकिस्तान के लोगों को पता चलने लगा, इसलिए वो लव एंगल का बहाना कर भारत भाग गईं।
खुल रही सीमा के दावों की पोल
यूट्यूबर ने दावा किया है कि वो खुद ऐसे कई लोगों को जानते हैं, जिसका सीमा से रिलेशन था लेकिन सीमा मर्दों को प्यार में जाल में फंसाकर धोखा देकर निकल जाती है, अब पाकिस्तान में भी उसका असली चेहरा लोगों के सामने आने लगा था। इससे पहले सीमा को लेकर उनका मकान मालिक भी बड़ा खुलासा कर चुका है। सीमा ने भारत आने के बाद कहा था कि भारत आने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था लेकिन मकान मालिक का दावा है कि सीमा के पास कोई घर ही नहीं था, वो काफी सालों से उसके यहां किराए पर रह रही थीं।