newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: पाकिस्तानी लड़के से अंजू के निकाह पर सीमा हैदर का बड़ा बयान, बोलीं- वहां हिन्दू से शादी…

Seema Haider: भारत के राजस्थान राज्य की रहने वाली अंजू को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान गई है। अंजू को ये भी लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उसने पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों अंजू और सीमा हैदर के प्यार की कहानी चर्चा में बनी हुई है। सीमा हैदर एक तरफ जहां पाकिस्तान छोड़कर सचिन मीणा के लिए भारत आई हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारत के राजस्थान राज्य की रहने वाली अंजू को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान गई है। अंजू को ये भी लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उसने पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है साथ ही वो अंजू से फातिमा बन गई है।

अंजू के पाक जाने और नसरुल्लाह से निकाह पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) का बयान सामने आया है। सीमा हैदर ने अंजू के पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह संग निकाह को लेकर अपनी राय रखी है। एक चैनल से बातचीत के दौरान जब सीमा हैदर से सवाल किया गया की अंजू कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पाकिस्तान गई है उसे लेकर आपकी क्या राय है तो इस पर सीमा ने कहा कि, “भारत एक ऐसा देश है जहां पर इंसान को हर काम करने की आजादी है इसी कारण अंजू नियमों का पालन करते हुए पाकिस्तान गई है लेकिन पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां पर अगर किसी को ये पता चलता कि मैं हिंदू युवक से प्यार करती हूं और उसके लिए भारत जा रही हूं तो मुझे वहीं मार देते”।

इसके आगे जब सीमा से पूछा जाता है कि पाकिस्तान और भारत में महिलाओं की स्थिति में क्या अंतर है तो इस पर सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है। सिंध और बलूचिस्तान में तो महिलाओं की बिल्कुल भी इज्जत नहीं है। अगर यहां महिलाओं के सिर से दुपट्टा गलती से भी हट जाए तो उनके साथ गाली-गलौज की जाती है। वहां लड़कियों की पढ़ाई भी नहीं कराई जाती और बुर्का आंखों तक डालना होता है लेकिन भारत की बात करें तो यहां भारत में महिलाओं की इज्जत होती है। लोग मुझे भी बहुत सम्मान देते हैं।

Seema Haider

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की रहने वाली अंजू पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से प्यार करती थी और उसी के लिए पाकिस्तान गई है। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है। पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि निकाह के बाद अंजू को पुलिस की सुरक्षा के तहत घर भेजा गया था। अंजू ने निकाह करने के साथ ही इस्लाम अपना लिया और वो फातिमा बन गई है।

ANJU.jpg2

इधर भारत में नसरुल्ला के परिवार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अंजू के पति अरविंद का कहना है कि वो (अंजू) जयपुर घूमने जाने वाली थी लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंच गई उसे नहीं पता। अंजू के भारत आने के बाद उसके बच्चे जो फैसला करेंगे मुझे वही मंजूर होगा। अरविंद का कहना है कि बच्चे फैसला करेंगे कि अंजू हमारे साथ रहेगी या नहीं। उधर अंजू का कहना है कि वो कुछ दिनों में भारत वापस आ जाएगी। अब देखना होगा कि भारत आकर अंजू क्या बड़े फैसले करती है…