newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajat Sharma: खतरे में है रजत शर्मा की जान, कोई दे रहा है मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने उठाया ऐसा कदम

Rajat Sharma: गौर करने वाली बात है कि उन्हें स्वयंभू प्रोग्राम करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई है। उधर, उनकी हालिया धमकी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस धमकी के बाद उनकी निजी सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार ने अभी लोगों से मिलना जुलना भी कम कर दिया है।

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार व इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार की तरफ से दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है। हालांकि, उनके पास पहले से ही निजी सुरक्षा है। लेकिन, उनको दिए गए हालिया धमकी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। बता दें कि साल 2021 में भी रजत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Rajat Sharma Biography - गरीबी से देश का सबसे बड़ा पत्रकार बनने का सफ़र,  जानिए कितनी है सैलरी -

गौर करने वाली बात है कि उन्हें स्वयंभू प्रोग्राम करने के बाद जान से मारने की धमकी दी गई है। उधर, उनकी हालिया धमकी को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस धमकी के बाद उनकी निजी सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार ने अभी लोगों से मिलना जुलना भी कम कर दिया है। उन्होंने अन्य कई गतिविधियां भी शिथिल कर दी हैं। फिलहाल, पुलिस उस अज्ञात की तलाश में जुटी है, जिसने रजत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही इंडिया टीवी की लीगल हेड रितिका तलवार ने कहा कि रजत शर्मा को जिस तरह से जान से मारने की धमकी दी गई है, वह हमारे लिए चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

रजत शर्मा के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, मिला ये सम्मान | India Tv  Chairman Rajat Sharma Got Prestigious Award In Dubai - Samachar4media

अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। वहीं, उक्त मामले के संदर्भ में दिल्ली पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा का आकलन किया जा रहा है। अगर उनकी सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की गंभीरता या लापरवाही नजर आएगी, तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। लेकिन, यहां सवाल यह है कि आखिर कोई अज्ञात शख्स वरिष्ठ पत्रकार को क्यों जान से मारने की धमकी देगा? यह जांच का विषय है।