newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cold Wave And Fog: पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक सर्दी और कोहरे का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग ने अब क्या की भविष्यवाणी

Cold Wave And Fog: ठंड और कोहरे के डबल अटैक की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है। ट्रेनें और फ्लाइट देरी से आ-जा रही हैं। आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स लेट हैं। तमाम ट्रेनें भी लेट चलने की जानकारी मिल रही है।

नई दिल्ली। पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक सर्दी का सितम जारी है। इन इलाकों के अलावा मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों तक ठंड और कोहरा लोगों को परेशान किए हुए है। देर दोपहर कई जगह धूप निकल रही है, लेकिन सूरज का ताप कम होने के कारण ये धूप भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रही। अब मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत को ठंड से अगले कुछ दिन तक राहत न मिलने के ही आसार हैं। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में तो अगले 2 दिन तक के लिए भीषण ठंड की भविष्यवाणी तक कर दी है। मैदानी इलाकों में ठंड का कहर इसलिए भी जारी रहेगा, क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश, यूपी और राजस्थान में भी ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान है।

इस बार कोहरा बिहार, झारखंड और बंगाल के कुछ हिस्सों के अलावा ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों तक देखा जा रहा है। कोहरे की वजह से सूरज देर में दिख रहा है और उसकी रोशनी गर्माहट भी नहीं ला रही है। इसकी वजह से शाम ढलते ही सभी इलाकों में सर्दी का सितम और तेज हो जाता है। रह-रहकर चलने वाली हवा के कारण भी सर्दी लोगों को काफी सताती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के उत्तरी इलाकों, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में ठंड रहेगी। इन इलाकों में बारिश के भी आसार बनते दिख रहे हैं। बारिश होने से ठंड में और इजाफा ही देखने को मिलेगा। तो खुद को ज्यादा ठंड से बचाने के लिए उपाय जरूर कीजिए।

ठंड और कोहरे के डबल अटैक की वजह से यातायात पर भी असर पड़ रहा है। ट्रेनें और फ्लाइट देरी से आ-जा रही हैं। आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स लेट हैं। बीते कल यानी बुधवार को भी दिल्ली से 170 फ्लाइट्स पर विजिबिलिटी कम होने का असर पड़ा था। ट्रेनों के भी धीमे चलने से यात्री देर से अपने गंतव्य पहुंच रहे हैं। ऐसी ही दिक्कत अभी लोगों के लिए जारी रहने का अंदेशा है।