Connect with us

देश

BBC Documentary: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में SFI ने चलाई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, प्रतिक्रिया में ABVP ने दिखाई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

BBC Documentary : SFI के आह्वान के जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने गुरुवार को ही विश्वविद्यालय परिसर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया।

Published

नई दिल्ली। JNU से शुरू हुए BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद अब देश के कई यूनिवर्सिटीज में फैलने लगा है। JNU कांड पर अब प्रतिक्रिया आने लगी है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में गुरुवार को ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SFI) ने 2002 गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बदले में विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चला दी. बता दें कि केंद्र सरकार ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री जिसका नाम ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ है पर प्रतिबंध लगा रखा है।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में SFI ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘‘एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की सफल स्क्रीनिंग की झलकियां। इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया। एसएफआई छात्र समुदाय को सलाम करता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परिसर में लोकतंत्र के लिए खड़े हुए हैं।’’


वहीं दूसरी तरफ SFI के आह्वान के जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने गुरुवार को ही विश्वविद्यालय परिसर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रदर्शन किया। विवेक अग्निहोत्री की ओर से लिखित और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की तरफ से कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है।इस पूरे मामले पर विभिन्न वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वामपंथी छात्रों ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य संगठनों से जुड़े वामपंथी छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement