newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#HimantaBiswaSarma: ‘रात 2 बजे शाहरुख खान ने किया फोन और कहा…’, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया खुलासा

#HimantaBiswaSarma: बीते दिनों गुवाहाटी के नरेंगी में भी थियटर्स के बाहर बजरंग दल के लोगों ने फिल्म को लेकर जमकर बवाल किया था। फिल्म के पोस्टर आग के हवाले कर दिए थे साथ ही नारेबाजी भी की थी। इसी मुद्दे पर मीडिया वालों की तरफ से असम के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था तो उन्होंने एक्टर शाहरुख खान को ही पहचानने से इंकार कर दिया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज को तैयार है। फिल्म आने वाली 25 तारीख को रिलीज होने जा रही है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में है। फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग जब रिलीज हुआ था तभी इसे लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही थी। एक्ट्रेस की बिकनी को भगवा बताकर हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ गाने के नाम को लेकर भी विवाद हो रहा है। रिलीज से पहले फिल्म का बॉयकॉट भी जोरदार तरीके से किया गया।

himanta biswa sarma and shahrukh khan

बीते दिनों गुवाहाटी के नरेंगी में भी थियटर्स के बाहर बजरंग दल के लोगों ने फिल्म को लेकर जमकर बवाल किया था। फिल्म के पोस्टर आग के हवाले कर दिए थे साथ ही नारेबाजी भी की थी। इसी मुद्दे पर मीडिया वालों की तरफ से असम के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था तो उन्होंने एक्टर शाहरुख खान को ही पहचानने से इंकार कर दिया था। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वो शाहरुख को नहीं जानते और न ही उन्हें किसी पठान फिल्म की जानकारी है। आगे असम के सीएम सरमा ने कहा था कि अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे फोन करें। इससे पहले भी कई एक्टरों ने मुझे कॉल कर अपनी परेशानी बताई तो उसका हल निकाला गया है।

अब ट्विटर पर एक ट्वीट कर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा बताया है कि देर रात 2 बजे एक्टर शाहरुख खान का उन्हें फोन आया। अपने ट्वीट में सीएम ने बताया है कि देर रात 2 बजे मुझे एक्टर शाहरुख खान का फोन आया। एक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में एक घटना की चिंता जताई है। हमने उन्हें संतुष्ट किया है कि राज्य सरकार की फर्ज है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखें। ऐसे में हम पूछताछ करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की कोई घटना न घटे।

खैर आपको बता दें कि असम से पहले अहमदाबाद में भी फिल्म पठान को लेकर विवाद देखने को मिल चुका है। अहमदाबाद में भी एक मॉल में बजरंग दल और हिंदू संगठन ने मिलकर पठान फिल्म के पोस्टरों को फाड़ दिया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर मॉल में फिल्म दिखाई जाती है तो काफी बुरा नतीजा भुगतना होगा। खैर अब देखना होगा कि 25 जनवरी को जब फिल्म रिलीज होगी तो क्या कुछ देखने को मिलता है।