नई दिल्ली। मुंबई के ठाणे जिले से ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण का खेल खेलने वाला शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो गिरफ्तार हो गया है। शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिगों के करीब आता था। फिर उन्हें जबरन गेम हराता और कहता कि नमाज पढ़ो, अल्लाह पर विश्वास करो तुम्हें कभी हार नहीं मिलेगी। इसी तरह वो बच्चों को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहलाता था लेकिन वो कहते हैं न कि गलत काम का अंजाम बुरा ही होता है। शाहनवाज मकसूद के भी इस खेल का अब पर्दाफाश हो गया है।
बच्चों का धर्मांतरण करवाने के मामले में फरार मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है। अब चलिए आपको बताते हैं कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा धर्मांतरण कराने का मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान…
गेमिंग के जरिए कराता था धर्मांतरण
शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को पुलिस ने महाराष्ट्र के अलीबाग से गिरफ्तार किया गया। भाई के साथ ही शाहनवाज की गिरफ्तारी की गई थी। शाहनवाज मकसूद खान के इस ऑनलाइन धर्मांतरण मामले का सच्चाई तब सामने आई थी जब गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनके 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे का धर्मांतरण करा दिया गया है। शख्स ने मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। शख्स की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बद्दो फरार था। लगातार अपने ठिकाने बदलने की वजह से वो गिरफ्तारी से बच रहा था लेकिन आखिरकारी उनकी गिरफ्तारी हो गई है।
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तारट
शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो की गिरफ्तारी नए सिम कार्ड के जरिए हुई। ठाणे पुलिस को बद्दो के नए सिम कार्ड की सूचना मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर जब उसके सिम कार्ड की लोकेशन ढूंढी गई तो वो रायगढ़ के अलीबाग इलाके की निकली। ऐसे में पुलिस ने लोकेशन पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस शक्स को भी डिटेन कर लिया है जिसने शाहनवाज के लिए सिम कार्ड उपलब्ध कराई थी। अब गिरफ्तारी के बाद शाहनवाज मकसूद खान से कई सवाल किए जाएंगे। अब देखना होगा कि जांच में क्या कुछ सामने आता है…