newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani Daughter Wedding: स्मृति ईरानी के घर में बजेगी शहनाई, लाडली बेटी शैनेल ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन संग लेंगी सात फेरे

Smriti Irani Daughter Wedding: उन्होंने अपनी बेटी शैनेल ईरानी और उनके फिऑन्से की फोटो शेयर की है। तस्वीर में शैनेल खड़ी है और उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला अपने एक पैरो पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे है और उन्हें अंगूठी पहना रहे है। इस फोटो में दोनों कपल काफी प्यार दिख रहे है।

नई दिल्ली। बी टाउन में शादी का सीजन चल रहा है जहां एक तरफ सिद्धार्थ और कियारा की शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी भी शादी के बंधन में बंधने वाली है। इस बात की जानकारी खुद स्मृति ईरानी ने दी है। स्मृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी शैनेल ईरानी और उनके फिऑन्से की फोटो शेयर की है। तस्वीर में शैनेल खड़ी है और उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला अपने एक पैरो पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहे है और उन्हें अंगूठी पहना रहे है। इस फोटो में दोनों कपल काफी प्यार दिख रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी

वहीं इस पोस्ट को साझा करते हुए स्मृति ईरानी ने खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने कैप्शन में लिखा उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है @अर्जुन_भल्ला हमारे मैड कैप परिवार में आपका स्वागत है .. ❤️ आशीर्वाद दें कि आपको एक ससुर के लिए एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा .. एक सास के लिए … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है) ) भगवान भला करें। वहीं शैनेल ईरानी की बेटी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट और ग्रे कलर की फ्रॉक पहनी है जिसमें वह काफी प्यारी दिखी, वहीं अर्जुन कैजुअल लुक में नजर आए।

शैनेल 9 फरवरी को लेंगी सात फेरे

वहीं बात करें तो शैनेल ईरानी पेशे से एडवोकेट है और वह स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी है। जुबिन और स्मृति के दो बच्चे है जिनका नाम जो और जोइश है। वहीं अर्जुन भल्ला की बात करें तो उन्होंने लंदन से एमबीए किया है। इन दोनों की शादी नागौर के खिंवसर फोर्ट में होगी, कपल की शादी की तैयारियां 7 से शुरू हो जाएंगी और दोनों की 9 फरवरी को हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।