newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी सफलता, शार्प शूटर सौरव उर्फ महाकाल गिरफ्तार

Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस दिल्ली समेत कई राज्यों में उनके आरोपियों को तलाश में जुट चुकी है। अभी तक उपरोक्त मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनकी निशानदेही पर अन्य लोगों की धरपकड़ भी जारी है।

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य शूटर सौरव उर्फ महाकाल को पुणे क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है। पुणे ग्रामीण में इसके खिलाफ मकोका के तहत दर्ज कई केस दर्ज है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस दिल्ली समेत कई राज्यों में उनके आरोपियों को तलाश में जुट चुकी है। अभी तक उपरोक्त मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनकी निशानदेही पर अन्य लोगों की धरपकड़ भी जारी है। अब ऐसी स्थिति में पुलिस की यह कार्रवाई आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि सौरभ उर्फ महाकाल का असली नाम सिद्धेश काम्बले है।

Sidhu Moose Wala

ध्यान रहे कि सौरभ उर्फ महाकाल उर्फ सिद्धेश काम्बले को पुणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने मकोका के मामले में कोर्ट में पेश किया। इससे पहले उसे कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं, अब आरोपी को आगामी 20 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव महाकाल अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली गैंग के शूटर संतोष जाधव के साथ ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए पंजाब आया था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मसले की जांच कर रही है। अब ऐसी स्थिति में जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

sidhu moosewala

बता दें कि बीते दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हुई सरेआम हत्या के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई थी। जहां एक तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे आम आदमी पार्टी की नाकाम सरकार का नमूना बताया था, तो वहीं आप सरकार का कहना था कि इस गंभीर मामले को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति न की जाए। आप नेता संजय ने तो इस पूरे मसले को लेकर कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि पंजाब की भगंवत मान सरकार इस मसले को लेकर ऐसी कार्रवाई करेगी जो कि नजीर बनेगी। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मामला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।