newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘मांगती है महंगे गिफ्ट, नहीं देने पर करती है टॉर्चर…’, पत्नी के अत्याचार से परेशान पति पहुंचा थाने, दर्ज कराई शिकायत

UP: युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी से तंग आ चुका है। शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी महंगे गिफ्ट मांगती रहती है। अगर मैं उसकी डिमांड को पूरा नहीं करता तो वो नाराज हो जाती है। युवक का ये भी कहना है कि उसकी पत्नी उसे दिमागी रूप से टॉर्चर भी करती है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां आशियाना थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी से तंग आ चुका है। शख्स ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी महंगे गिफ्ट मांगती रहती है। अगर मैं उसकी डिमांड को पूरा नहीं करता तो वो नाराज हो जाती है। युवक का ये भी कहना है कि उसकी पत्नी उसे दिमागी रूप से टॉर्चर भी करती है।

फेसबुक से हुई थी पत्नी सोनम संग मुलाकात

आशियाना के रहने वाले जितेंद्र सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए सोमन से उसकी मुलाकात हुई थी। बाद में सोमन से साल 2021 में उसने शादी कर ली। शादी के बाद वो आशियाना स्थित रजनी खंड इलाके में परिवार संग रहने लगे। हालांकि बाद में सोनम ने जिद करना शुरू कर दिया कि वो मेरे परिवार वालों के साथ नहीं रहना चाहती। इसके बाद जब मैंने पत्नी की जिद पर दूसरी जगह घर लिया तो हम वहां रहने लगे।

UP.

शख्स ने लगाए हैं पत्नी पर गंभीर आरोप

जितेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार वालों से अलग रहने के बाद से ही पत्नी सोनम एक के बाद एक महंगी-महंगी डिमांड करने लगी। पहले तो मैं अपनी पत्नी की मांग को पूरा करता था लेकिन अब उसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। वो मुझसे महंगी गाड़ियों को खरीदने के लिए कह रही है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि यहां तक तो तब भी सही था लेकिन पत्नी मेरी मां के घर को अपने नाम करने के लिए कहा है। जब मैंने उसकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो पत्नी मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित कर रही है। पत्नी तलाक की भी धमकी दे रहे हैं। युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी सोनम की इन हरकतों से परेशान हो चुका है।

aligarh up police

इधर अब पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत दर्ज कर ली है। आशियाना थाना के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।