newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election : शिवसेना के शिंदे गुट ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किस सीट पर किसे मिला मौका…

Loksabha Election : इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की गई। शिंदे गुट द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में चौंकाने वाले नाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आठ सीटों पर शिवसेना के उम्मीदवार का ऐलान किया है। शिंदे गुट ने जिन आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं इसमें सीएम शिंदे के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि अगली लिस्ट में श्रीकांत शिंदे का नाम आ सकता है। आज की सूची में जिन लोगों का नाम है उनमें दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से धैर्यशील माने, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से संजय मंडलिक और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया गया है। कोल्हापुर और हातकणंगले के प्रत्याशियों की सीटें आपस में बदल दी गई है, रामटेक लोकसभा सीट से कृपाल की जगह राजू पारवे को उम्मीदवार बनाया गया है।

इस लिस्ट के जारी होने के कुछ देर पहले ही बॉलीवुड के राजा बाबू उर्फ गोविंदा भी एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए। ऐसा माना जा रहा है कि गोविंदा मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले शिवसेना शिंदे गुट की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की गई थी। शिंदे गुट द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में चौंकाने वाले नाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है। ऐसा पहली बार होगा कि होगा जब पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिंदे गुट की शिवसेना के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। शिवसेना की स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी नाम शामिल है। बता दें कि शिवसेना के बीजेपी के साथ गठबंधन में फडणवीस की अहम भूमिका मानी जाती है। इसके अलावा अजीत पवार भी इस सूची में शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास अठवाले, मिलिंद देवड़ा समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों का नाम इस सूची में शामिल किया गया है।