newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: शिंदे सरकार का अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा, किया इस योजना का ऐलान, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

Maharashtra: नमो किसान योजना को मूर्त रूप देने के अलावा किसानों के हित में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दूसरे कई फैसले भी लिए गए हैं, जिससे कि आगामी दिनों में किसानों की आर्थिक दशा में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।  किसान नमो योजना के अलावा शिंदे कैबिनेट ने कपास किसानों को उत्साहित करने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी को भी मंजूरी दी है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान किया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने नमो किसान योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को लागू करने की दिशा में चिंतन मंथन का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। विशेषतौर पर इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जो कि आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। शिंदे सरकार ने यह कदम किसानों को आर्थिक मोर्चे पर संबल बनाने की दिशा में शुरू किया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में देखना होगा कि इस योजना का किसानों की आर्थिक दशा पर क्या असर पड़ता है, लेकिन एक बात तो साफ है कि शिंदे सरकार के इस कदम से किसानों में खुशी की लहर है। महाराष्ट्र में इसे किसानों के लिए एक बेशकीमती तोहफा माना जा रहा है।

वहीं, नमो किसान योजना को मूर्त रूप देने के अलावा किसानों के हित में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दूसरे कई फैसले भी लिए गए हैं, जिससे कि आगामी दिनों में किसानों की आर्थिक दशा में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। किसान नमो योजना के अलावा शिंदे कैबिनेट ने कपास किसानों को उत्साहित करने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी को भी मंजूरी दी है। इसके जरिए सरकार ने 25000 करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का प्लान बनाया है। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से किसानों को आर्थिक मोर्चे पर नई ऊर्जा मिलेगी।

ek nath sinde

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भी एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम है ‘किसान सम्मान निधि योजना’। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाते हैं, लेकिन सियासी खींचतान की वजह से कई राज्यों ने इस योजना को अपने यहां लागू नहीं होने दिया, जिसकी वजह से कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है।  बहरहाल, शिंदे सरकार के इस कदम से किसानों में खुशी का माहौल है। अब ऐसे में आगामी दिनों में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।