नई दिल्ली। लखीमपुर में हुई घटना के बाद महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों, यानी कांग्रेस, NCP और शिवसेना ने बंद का आव्हान किया है। महाराष्ट्र के कई शहरों में बंद का असर साफ़ साफ दिखाई भी दे रहा है। बंद का असर दिखने के पीछे की एक वजह वहां के नेताओं की गुंडागर्दी भी हो सकती है और जब सरकार ही बंद में शामिल हो तो कौन व्यक्ति इस मुसीबत में फंसना चाहेगा। हालाँकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बंद में शामिल नही होना चाहते थे तो उनके साथ शिवसैनिकों की गुंडागर्दी देखने को मिली! जबरदस्ती दूकानें बंद करवाई गई, लोगों के साथ मारपीट भी की गयी।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद से पहले कहा कि तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। बंद की शुरुआत होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता सड़क पर खड़े होकर आने वाले रिक्शा चालकों की पिटाई करते नजर आए। रस्ते से गुजरने वाले हर रिक्शा वालों को शिवसेना कार्यकर्ता डंडे या फिर हाथ से पीटते दिखे। यहां आपको बता दें कि मुंबई में अधिकतर रिक्शा चालक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं और यूपी के किसानों के इंसाफ की मांग को लेकर चल रहे इस बंद में यूपी-बिहार के रिक्शा चालकों की पिटाई शिवसैनिक करते दिखाई दिए। वहीँ इस बंद में एनसीपी भी शामिल है।
मुंबई से सटे ठाणे में रिक्शा चालकों को पीटते शिवसैनिक
#MaharashtraBandh: Auto drivers beaten in Thane
Watch: Shiv Sena workers beat autorickshaw drivers with sticks and force them to go off road in front of Anand Ashram at Tembhi Naka in Thane.
Latest Updates: https://t.co/rHBooTIz8P pic.twitter.com/pH6yfuOhTt
— TOI Mumbai (@TOIMumbai) October 11, 2021
पुलिस ने बंद करवाया दूकान ?
एनसीपी के कई नेता पुलिस फ़ोर्स के साथ सड़कों पर दूकानों को बंद कराने के लिए निकले। इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी साथ में चल रहे थे। कुछ जगहों पर जैसे ही कोई दूकान खुली हुई दिखाई देती, एनसीपी के नेता ऐसे दौड़ते दिखाई दिए जैसे किसी शिकारी को शिकार मिल गया हो। नीचे दिखाए गये वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से एनसीपी का झंडा लेकर, पुलिस फ़ोर्स के साथ कुछ लोग सड़क पर दूकाने बंद करा रहे हैं। इसी दौरान उन्हें एक दूकान खुली दिख जाती है तो वे उसपर टूट पड़ते हैं। हालांकि कुछ लोगों ने बौखलाए नेताजी को समझाबुझा कर वापस ले आये, इसके बाद खुद पुलिस के अधिकारी दूकान को बंद करवाने में लग गये।
हे कायद्याचं राज्य आहे ???
छत्रपती शिवाजी महाराजांचे राज्य आहे..? pic.twitter.com/1B3cYemgLN
— Ramraje Shinde?? (@ramraje_shinde) October 11, 2021
अगला वीडियो महाराष्ट्र के रत्नागिरी का है। जहां पर शिवसैनिक एक दूकान में घुसकर दूकानदार को धमका रहे हैं और दूकान बंद करने के लिए कह रहे हैं। दूकानदार मजबूर होकर शिवसैनिकों की बात मानकर अपनी दूकान बंद करने लगता है। शिवसैनिकों की गुंडागर्दी के ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं!
रत्नागिरीत ‘महाराष्ट्र बंद’ला पाठिंबा मिळावा यासाठी शिवसेना आक्रमक, दुकान सुरु ठेवणाऱ्या दुकानदाराला शिवीगाळ, बंदमध्ये सहभागी होण्यासाठी दबाव #Shivsena #MaharashtraBandh pic.twitter.com/C2BRLqdWKt
— Lokmat (@MiLOKMAT) October 11, 2021
आपको जानकारी हैरानी होगी कि मुंबई में शिवसैनिक अचानक हाईवे पर आ गए और ट्रैफिक रोकने के लिए बीच रोड पर टायर जला दिया, जिस वजह से ट्रैफिक रुक गया। मुंबई में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर हैं लेकिन बेस्ट की बसें सड़कों से नदारद हैं। बेस्ट की बसों में भो तोड़फोड़ की गयी थी जिसके बाद बिना सेक्युरिटी के बेस्ट ने अपनी बसों को चलाने से इंकार कर दिया था।