newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiv Sena Gave Written Complaint Against Kunal Kamra : कुणाल कामरा को यूट्यूब से मिलने वाली धनराशि की जांच की मांग, शिवसेना ने दी लिखित शिकायत

Shiv Sena Gave Written Complaint Against Kunal Kamra : शिवसेना नेता राहुल नारायण कनाल ने कहा कि मेरी पुलिस और यूट्यूब से मांग है कि ये लोग कौन हैं, जो कुणाल कामरा को फंडिंग कर रहे हैं। ये पैसा कहां से आ रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। शिवसेना नेता ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर यूट्यूब इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता तो शिवसेना कार्रवाई करने में सक्षम है। यूट्यूब का ऑफिस भी बीकेसी में है।

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना नेता राहुल नारायण कनाल ने की ओर से दी गई शिकायत में कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल के लिए होने वाली फंडिंग की जांच की मांग की गई है। राहुल नारायण कनाल ने कहा, हमारी पुलिस से एक ही मांग है। जब हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बड़े उद्योगपति जो देश के लिए काम कर रहे हैं और कोई गाना बनाता है, ‘हमारा देश दिवालिया होने वाला है, हम दिवालिया हो जाएंगे’, तो निहित स्वार्थ वाले लोग आपके खाते में 400-400 डॉलर भेज देते हैं। मुंबई पुलिस और यूट्यूब से मेरा बस इतना अनुरोध है कि वे जांच करें कि ये लोग कौन हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है, जो कुणाल कामरा को फंडिंग कर रहे हैं। इस पर कानूनी तौर पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि यह देश के हित के खिलाफ है। शिवसेना नेता राहुल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर यूट्यूब इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है और अगर मेरे सबूत सही हैं, तो शिवसेना कार्रवाई करने में सक्षम है। यूट्यूब का ऑफिस भी बीकेसी में है।

आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस वीडियो में कुणाल ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत के बोल बदलकर ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन’ गाते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में बीच-बीच में वो फोटोज भी शेयर की गई थी जिसमें शिवसैनिकों को दि हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करते दिखाया गया है। इससे पहले कल कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने एक और समन जारी किया कर पूछताछ के लिए बुलाया है। पहले समन पर उपस्थित ना होने के कारण उनको दूसरा समन दिया गया है।