
नई दिल्ली। इस वक्त भारत की राजनीति में विपक्ष का INDIA गठबंधन खूब चर्चा में बना हुआ है। बीते दिन गुरुवार 31 अगस्त को इस गठबंधन की तीसरी बैठक हुई जो कि आज 1 सितंबर तक चलेगी। बीते दिन 31 अगस्त को हुई इस बैठक में 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार पर खासा ध्यान रहा। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को कैसे हराया जाए और इसके खिलाफ खुद को कैसे मजबूत करें जैसे सवाल भी विपक्षी की बैठक में गुंजे। विपक्ष के INDIA गठबंधन की जारी बैठक के बीच अब शिवसेना नेता (यूबीटी) और सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बयान दिया है।
मीडिया के सामने कही ये बात
शिवसेना नेता (यूबीटी) और सांसद संजय राउत का वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। इस वीडियो में वो ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए ये कह रहे हैं कि “ये लोग (भाजपा) वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं। नेशन तो एक ही ही, इसपर संदेश किसे हैं। हमारी यहां विपक्ष के गठबंधन INDIA की बैठक हो रही है। इस बैठक से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही ये लोग वन नेशन-वन इलेक्शन और संसद का विशेष सत्र बुलाने का खेल खेल रहे हैं। ये एक यंत्र है चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए”। आगे संजय राउत ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव ठीक है लेकिन हम फेयर (निष्पक्ष) इलेक्शन की मांग करते हैं।”
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर कही ये बात
आगे जब संजय राउत से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर सवाल किया जाता है तो इसपर वो कहते हैं कि, “जब रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति थे तो तब इस सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अब जब वो रिटायर हो चुके हैं तो ये सरकार उनके उपर जिम्मेदारी डाल रही है”।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader(UBT) and MP Sanjay Raut says, “…One nation, one election is fine, but there should be a fair election. They (Centre) have brought this to postpone our demand for a fair election. ‘Mujhe lagta hai yeh ek shadyantra hai chunaav aage dhakelne ke… pic.twitter.com/PqYc4s4yPS
— ANI (@ANI) September 1, 2023
संजय राउत ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी हमारे विपक्ष के ‘INDIA गठबंधन से डरी हुई है और इसी डर की वजह से वो ये सारे खेल खेल रही हैं।’ अब देखना होगा कि संजय राउत के इस बयान पर भाजपा का क्या पलटवार सामने आता है।