newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake News: गेहूं की कमी की फर्जी खबर को आधार बनाकर शिवसेना सांसद का मोदी सरकार पर निशाना, यूजर्स बोले- नए टूलकिट से…

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ फैलाई गई एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है। झूठी खबर मीडिया के जरिए फैलाई गई कि देश में गेहूं का स्टॉक कम हो गया है और मोदी सरकार अब गेहूं आयात करेगी। इस खबर को मोदी विरोधियों ने भी खूब जमकर उछाला। सोशल मीडिया पर तंज कसे। ऐसे ही नेताओं में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी रहीं।

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ फैलाई गई एक और झूठ का पर्दाफाश हो गया है। झूठी खबर मीडिया के जरिए फैलाई गई कि देश में गेहूं का स्टॉक कम हो गया है और मोदी सरकार अब गेहूं आयात करेगी। इस खबर को मोदी विरोधियों ने भी खूब जमकर उछाला। सोशल मीडिया पर तंज कसे। ऐसे ही नेताओं में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी रहीं। उन्होंने मीडिया में गेहूं की कमी पर आई खबर को आधार बनाकर ट्वीट किया। प्रियंका ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, ‘केंद्र सरकार पहले दुनिया को भोजन देने की बात करती थी, अब खुद दुनिया से गेहूं खरीदने की नौबत 4 महीने में आ गई है। सिर्फ बात करते हैं, कोई योजना नहीं है।’

प्रियंका चतुर्वेदी और अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर गेहूं की कमी के बारे में ट्वीट्स होने के बाद सरकार की तरफ से इस खबर की हकीकत बताई गई। खाद्य विभाग ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन जारी किया। विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत ने गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं बनाई है। देश में घरेलू जरूरतों के मुताबिक गेहूं का जरूरी स्टॉक है और जनता को देने के लिए एफसीआई के पास काफी गेहूं है। खाद्य विभाग के इस ट्वीट के बाद प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। बावजूद इसके उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपना ट्वीट डिलीट तक नहीं किया था।

प्रियंका को यूजर्स ने निशाना बनाते हुए काफी लानत-मलामत की। यूजर्स ने खाद्य विभाग का हवाला देते हुए उनसे सही खबर ट्वीट करने के लिए कहा। किसी ने कहा कि शिवसेना सांसद अपना एजेंडा चला रही हैं। वहीं, किसी और यूजर ने पूछा कि क्या भारत को बदनाम करने के लिए उन्हें नया टूलकिट मिला है? यूजर्स ने प्रियंका के ट्वीट पर जो कमेंट किए, उन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं…