newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शिवराज सरकार लगाएगी चीनी या अन्य विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध, पालन न करने वालों का होगा ये हाल

Deewali: बता दें कि राज्य की बीजेपी(BJP) सरकार आत्मनिर्भर भारत(Atma nirbhar Bharat) अभियान के अंतर्गत लोकल को वोकल बनाने के‍ लिए लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की बात कही है।

भोपाल। दीपावली के मौके पर आपको तमाम तरह के पटाखे बिकते दिखाई देते हैं। इसमें विदेशी पटाखे भी धड़ल्ले से बिकते हैं, जिसमें चीन के पटाखे अधिक देखे जाते हैं। लेकिन इस बार चीन से चल रही तनातनी और आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को मजबूती देने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि वो चीनी या विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध लगाएगी। वहीं नियमों का पालन ना करने वालों को जेल की सजा का भी प्रावधान होगा। बता दें कि राज्य की बीजेपी सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत लोकल को वोकल बनाने के‍ लिए लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की बात कही है। गौरतलब है कि इसी को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि, दीपावली के दौरान मिट्टी के दिए खरीदें, जिससे स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिले। मध्य प्रदेश सरकार ने पटाखों को लेकर फैसला किया है कि इस बार चीनी या अन्य विदेशी पटाखों के भंडार, परिवहन, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगी।

BJP leader Shivraj Singh Chouhan

सीएम शिवराज ने कहा कि, “देवी-देवता हमारी श्रद्धा और आदर के केंद्र हैं इसलिए ऐसे पटाखे जिनपर इनका फोटो होगा प्रतिबंधित रहेंगे। मैं अपील करता हूं कि देवी-देवता के फोटो वाले पटाखों का उपयोग न करें। बेचने पर भी कार्रवाई की जाएगी। कृपया ऐसे पटाखों का उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत न करें।”

मिलेगी ये सजा

वहीं इसके प्रतिबंध के साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिबंध के नियमों का पालन न करने वालों के ऊपर विस्फोटक अधिनियम धारा 9बी 1(b) के अंतर्गत 2 साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए मेरी अपील है की स्वदेशी पटाखों का ही उपयोग करें।

Crackers1

वहीं सजा को लेकर राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी (1) (बी) के अंतर्गत अवैध पटाखों के भंडारण,‍वितरण तथा विक्रय एवं उपयोग पर 2 साल की सजा का प्रावधान है। अत: कोई भी पटाखों का भंडारण, वितरण, विक्रय अथवा उपयोग न करें।