newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Budget 2023 : बजट में शिवराज सरकार का रोजगार पर फोकस,1 लाख सरकारी नौकरी का ऐलान; 200 बच्चे भेजेंगे जापान

MP Budget 2023 : सरकार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही इन खाली पदों को भरना चाहती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में 53 विभागों में 1 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। शिवराज सरकार इन सभी पदों पर जल्द नियुक्तियों का ऐलान कर सकती है।

भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपना बजट पेश कर दिया है। राज्य सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य सरकार के बजट को विधानसभा के पटल पर रखा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला चीता स्टेट बन गया है। इस बजट में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का बड़ा ऐलान किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने साफ किया है कि राजधानी भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क भी खोला जाना है।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट को सदन में रखते हुए बताया कि रोजगार के लिए 200 युवाओं को जापान भेजा जाएगा। इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में कहा था, ”मेरे युवा बेटा-बेटियों, प्रदेश में 1.14 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेरे बच्चों आप नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें, इसलिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना है। स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।’ मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव कराया जाना है।

गौरतलब है कि सरकार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही इन खाली पदों को भरना चाहती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में 53 विभागों में 1 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। शिवराज सरकार इन सभी पदों पर जल्द नियुक्तियों का ऐलान कर सकती है। इस अलावा इस बजट में फूलों की खेती को बढ़ावा देने, मध्य प्रदेश मिलेट मिशन की शुरुआत करने, छह इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी की पढ़ाई शुरू कराने जैसी अहम बातें भी बताई गई हैं।