
लखनऊ। मुख्तार अंसारी के गिरोह के एक शार्प शूटर को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार रात को यूपी एटीएस ने ब्रजेश सोनकर को मऊ से पकड़ा है। यह मुख्तार अंसारी गिरोह का बताया जाता है। मंगलवार रात को उसे हनुमान मंदिर के पास से अरेस्ट किया गया है। इस अरेस्ट को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। उमेश पाल मर्डर के बाद चर्चा थी कि इस हत्याकांड में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी दोनों ने मिलकर साजिश रची थी। जिसका बड़ा खुलासा हुआ है।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस के रिकॉर्ड्स में ब्रजेश सोनकर पर कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह किसी अपराध को अंजाम देने जा रहा था। उसकी जानकारी किसी मुखबिर से मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। सोनकर की अपराध की हिस्ट्री तलाशी गई तो पता चला कि उस पर दक्षिणटोला थाने में दो, कोपागंज थाने में तीन और शहर कोतवाली में दो मामले दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड बेहद चर्चाओं में है इससे जुड़ी हर एक सबूत और तथ्यों की पुलिस बारीकी से खोजबीन कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस प्रदेश भर में जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस के निशाने पर तमाम शूटर हैं जो अपराधी गिरोहों से जुडे़ हैं। शुरू से ही आशंका जताई जा रही थी कि उमेश पाल हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले शूटर आजमगढ़ जिले के बताए जा रहे हैं।