मुंबई। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की 15 टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीसरे शूटर की भी शिनाख्त हो गई है। उसकी पहचान अभी पुलिस ने उजागर नहीं की है। दोनों गिरफ्तार शूटर्स से पूछताछ के बाद अब तक पुलिस को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड का पता नहीं चल सका है। बाबा सिद्दीकी की हत्या का शक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भी है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी की करीब एक्टर सलमान खान से थी और सलमान खान पहले से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं।
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले शूटर्स कुर्ला इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हर एक शूटर को 50000 रुपए दिए गए थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या में 9.9 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। बाबा सिद्दीकी को शूटर्स ने सीने में 2 और पेट में 1 गोली मारी। इसके अलावा उनकी कार पर भी गोलियां लगीं। पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले शूटर्स ने 6 राउंड फायरिंग की थी। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस लगी है। इसी वजह से तमाम राज्यों में मुंबई पुलिस की टीमों को भेजा गया है।
बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट इलाके में हत्या की गई थी। वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से निकले ही थे कि पहले से घात लगाए हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि उसी वक्त पास में पटाखे भी जलाए जा रहे थे। जिनकी आवाज की वजह से पहले लोगों को ये समझ ही नहीं आया कि बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 शूटरों को धर दबोचा था। इनसे लगातार क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बड़े अफसर पूछताछ कर रहे हैं।