शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मसला गर्माया हुआ है। हिंदूवादी संगठनों ने संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। संजौली की मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने की मांग का शिमला व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया है। शिमला व्यापार मंडल ने गुरुवार को बाजार बंद करने का एलान किया और नतीजे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी में अभूतपूर्व बंद है। शिमला में एक भी दुकान खुली नहीं दिख रही है।
VIDEO | Sanjauli mosque row: Shops remain closed in Shimla as the Shimla Beopar Mandal has called for a bandh today.#ShimlaNews #ShimlaProtests #Sanjaulimosque
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ZoAwfpOqNs
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024
शिमला की संजौली मस्जिद का मसला लंबे समय से कोर्ट में है। मस्जिद में अवैध निर्माण के खिलाफ केस चल रहा है और 44 बार सुनवाई भी हो चुकी है। आरोप है कि इस सुनवाई के दौरान ही मस्जिद की 2 मंजिल को 5 मंजिल कर लिया गया। हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड ने भी कोर्ट में माना है कि संजौली की मस्जिद में अवैध निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने और भी कई आरोप लगाए हैं। शिमला के लोगों का आरोप है कि यहां डेमोग्राफिक बदलाव हो रहा है और बाहरी लोग आकर बस रहे हैं और सभी धंधों पर अपना कब्जा भी जमा रहे हैं।
संजौली की मस्जिद में अवैध निर्माण के मसले पर कांग्रेस सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी विधानसभा में सवाल खड़े कर चुके हैं। अनिरुद्ध सिंह ये आरोप भी विधानसभा में खड़े होकर लगा चुके हैं कि शिमला में लव जिहाद के मामले हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार के मंत्री के भी साथ खड़े होने से संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध करने वालों को बल मिला है। अनिरुद्ध सिंह तो ये तक कह चुके हैं कि संजौली की मस्जिद सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनी है। वहीं, बुधवार के जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कोर्ट में मामला है और अगर संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण हुआ है, तो उसे गिराया जाएगा। फिलहाल शिमला में शांति है, लेकिन लोगों का रुख ये साफ कर रहा है कि वे संजौली मस्जिद के मसले पर अपना विरोध जारी रखेंगे।